Homeउत्तर प्रदेशसीमा हैदर के बाद भारत आएगी एक और पाकिस्‍तानी दुल्‍हन, पर यहां...

सीमा हैदर के बाद भारत आएगी एक और पाकिस्‍तानी दुल्‍हन, पर यहां फंसा है पेच..

-


जौनपुर (मनोज पटेल) : पाकिस्तानी लड़की हिन्दुस्तानी लड़के को अपना दिल दे बैठी. मामला इश्क के बाद शादी के जैसा ही है. सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की अंदलीप ज़हरा भी अपना दिल जौनपुर के मोहम्मद अब्बास हैदर को दे बैठीं. पाकिस्तान की अंदलीप से बकायदा आनलाइन निकाह भी हुआ. ऑनलाइन शादी की खुशियां भी कम नहीं थी. मेहमानों की भीड़ और शादी की पूरी तैयारी. बस अंतर था तो पाकिस्तान की दुल्हन से वर्चुअली निकाह हुआ. ऑनलाइन निकाह तो हो गया, लेकिन अब आगे अब्बास हैदर अपनी बेगम को भारतीय नागरिकता दिलाने की कोशिश करेगा. जल्द से जल्द वह अपनी बेगम को भारत लाने के लिए जुगत कर रहा है.

वो कहते हैं ना कि दो मुल्कों के बीच भले ही सरहद की लकीरें व दीवारें बन गई हो, लेकिन दोनों मुल्कों के दिलों में रिश्ते लगातार मजबूत होते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला जौनपुर शहर में देखने को मिला, जहां स्थानीय सभासद के बेटे की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर मे तय हुई थी, लेकिन वीजा न मिलने से शुक्रवार की रात ऑनलाइन निकाह दोनों मुल्कों के मौलाना ने करा दिया.  बारात मे सैकड़ों लोग बाराती बनकर पहुंचे थे. वहीं, पाकिस्तान के लाहौर में भी दुल्हन के यहां लोग शादी में इकठ्ठा हुए थे. दोनों के निकाह होने के बाद अब दुल्हन को पाकिस्तान से वीज़ा मिलने के बाद दूल्हे राजा को अपनी दुल्हन का इंतजार है.

दरअसल, जौनपुर के मखदूमशाह अढहन निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक साल पहले अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी अपने एक रिश्तेदार, जो पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले थे, अंदलीप ज़हरा से तय कर दी थी और शादी के लिए उच्चायुक्त में वीजा अप्लाई कर दिया था. जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती गई, उनकी बेचैनी बढ़ती गई.. क्योंकि वीजा नहीं जारी हो रहा था.

इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की मां राना यास्मीन ज़ैदी की तबियत खराब हो गई. वह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी. ऐसी हालत में भाजपा नेता तहसीन शाहिद ने लाहौर फोन से बातचीत कर ऑनलाइन शादी कराने का फैसला लिया और शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में तहसीन शाहिद अपने साथ सैकड़ों बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह हुआ.

निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी ने भी लड़की की विदाई जल्द हो, इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील की है.

शादी में जिले के सम्मानित नागरिकों के साथ भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशु भी मौजूद थे. सभी ने दूल्हे के पिता को शादी की मुबारकबाद पेश की.

भले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते सुधारना नहीं चाहता, लेकिन दोनों देशों के दिलवाले पाकिस्तान में शादी करना नहीं भूल रहे हैं. पाकिस्तानी लड़की की शादी भले ही आनलाइन हो चुकी हो, लेकिन जौनपुर में अपने शौहर की दुल्हन बनकर कब पास आएगी, फिलहाल यह आने वाला वक्त ही तय कर पायेगा.

Tags: Jaunpur news, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts