Homeउत्तर प्रदेशसीसीएसयू ने जारी किए रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा फॉर्म, ये है आनलाइन...

सीसीएसयू ने जारी किए रेगुलर और प्राइवेट परीक्षा फॉर्म, ये है आनलाइन आवेदन की लास्ट डेट

-



Last Updated:

ccsu exam form: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राइवेट परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर…..

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में जो भी युवा व्यक्तिगत यानी प्राइवेट तरीके से स्नातक और परास्नातक के विभिन्न विषय में अध्ययन करना चाहते हैं ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संस्थागत परीक्षा फॉर्म के साथ व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म को वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ पर ऑनलाइन कर दिया गया है. ऐसे में जो भी परीक्षार्थी संस्थागत माध्यम से विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं वह परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. प्राइवेट परीक्षा फॉर्म की राह देख रहे स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा 31 जनवरी 2025 तक का समय निर्धारित किया है.

तीन तक जमा कर दें परीक्षा फार्म
सीसीएसयू प्रशासन द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार स्टूडेंट 31 जनवरी 2025 तक जहां ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर परीक्षा फॉर्म भरते हुए अपना शुल्क जमा कर सकते हैं. 3 फरवरी 2025 तक स्टूडेंट हर हाल में संबंधित महाविद्यालय संस्थान जहां से वह अध्ययन करना चाहते हैं या कर रहे हैं अपने परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संबंधित महाविद्यालय/संस्थान द्वारा स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए 5 फरवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई है. ऐसे में विश्वविद्यालय का कहना है कि इसके बाद परीक्षा फॉर्म की तिथि को विस्तारित नहीं किया जाएगा इसलिए स्टूडेंट बिना देरी अपने परीक्षा फॉर्म भरना शुरू कर दें.

मार्च के द्वितीय सप्ताह में होंगी परीक्षाएं
बताते चलें कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार मार्च के द्वितीय सप्ताह में विश्वविद्यालय द्वारा संस्थागत और व्यक्तिगत पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. ऐसे में परीक्षाओं को लेकर भी सभी तैयारी करनी है इसीलिए परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन किया गया है जिससे कि समय रहते ही सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए नए सत्र को समय पर संचालित किया जा सके. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइटhttps://www.ccsuniversity.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts