जहानाबाद. बिहार में 20 नवंबर से प्रदेश के हर जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा. यह कार्ड 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य (AB-PMJAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत लाभार्थियों का बनाया जाएगा. इसे लेकर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना से निर्देश जारी किया जा चुका है.
जहानाबाद जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए चलने वाले विशेष अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आयुष्मान कार्ड निर्गत करने हेतु अपर समाहर्ता जिला स्तर पर वरीय नोडल पदाधिकारी होंगे और सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं और अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जिनके द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्गत कार्य का अनुश्रवण प्रखंड स्तर पर किया जाएगा.
यहां बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
इस विशेष अभियान के लिए जहानाबाद जिला में भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया जाएगा. जिले के सभी जन वितरण दुकान पर शिविर लगाया जाएगा. इसके अलावा पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, सामुदायिक भवन में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, आशा कार्यकर्ता/आशा फैसिलिटेटर, जीविका दीदी और महादलित टोला में विकास मित्र से डोर-टू-डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा. जन वितरण दुकान पर आयुष्मान कैंप आयोजित कर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जाएगा.
जीविका दीदी करेंगी डोर टू डोर कैंपेन
इसका अनुश्रवण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और डीलरों को अपने स्तर से प्रखंड बार दायित्व निर्धारित करेंगे. सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाना है. आशा कार्यकर्ता द्वारा डोर टू डोर कैंपेन कर विशेष अभियान के तहत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक करते हुए कैंप में लाभार्थियों को लाने हेतु सहयोग प्राप्त किया जाएगा. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका द्वारा भी आयुष्मान कार्ड निर्माण में लाभार्थियों को कैंप तक पहुंचने में और बनाने में अपेक्षाकृत सहयोग प्रदान किया जाएगा.
जीविका दीदी को भी निर्देश दिया गया कि विशेष अभियान में सभी पतलाभ को शिविर तक लाते हुए उन्हें आयुष्मान कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी के द्वारा जहानाबाद जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि जो भी योग्य और पात्र लाभुक हैं, उन्हें इस अभियान की जानकारी देते हुए शिविर तक लाकर उनका कार्ड निर्गत करने में सहयोग करेंगे.
Tags: Ayushman Bharat Cards, Bihar News, Health News, Jehanabad news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 21:34 IST