Last Updated:
Faridabad News : सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला इस बार विशेष होने वाला है, क्योंकि प्रयागराज महाकुंभ के भव्य दर्शन मेला परिसर में होंगे. उत्तर प्रदेश के कलाकार गंगा तटों का दृश्य उकेरेंगे, जिससे पर्यटकों को अद्भुत अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही ओडिशा और मध्य प्रदेश के…और पढ़ें
सूरजकुंड मेला में महाकुंभ के अद्भुत दर्शन.
फरीदाबाद. सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला, जो हर साल सर्दियों में आयोजित होता है, इस बार और भी खास होने वाला है. आयोजन को लेकर अब महज एक महीने का समय बचा है, और मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार मेले में एक नई खासियत देखने को मिलेगी, क्योंकि प्रयागराज महाकुंभ के भव्य दर्शन भी मेला परिसर में होंगे. उत्तर प्रदेश के कलाकार मेला परिसर में प्रयागराज के गंगा तटों का दृश्य उकेरेंगे जिससे पर्यटकों को महाकुंभ का अद्भुत अनुभव मिलेगा. इस अनोखी पहल के जरिए मेले में आने वाले लोग बिना प्रयागराज गए गंगा तटों का दर्शन कर सकेंगे.
मेला परिसर में इन दिनों हर ओर सफाई का काम तेजी से चल रहा है. हट की छान बांधने का कार्य पूरा हो चुका है और अब पेंटिंग का काम भी चल रहा है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा. इसके बाद मेला परिसर को सजाने का काम शुरू होगा ताकि जब पर्यटक यहां आएं तो उनका स्वागत सुंदर और आकर्षक वातावरण में हो. ओडिशा और मध्य प्रदेश के कलाकार भी इस बार मेला में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जो ग्रामीण परिदृश्यों को दर्शाने वाली कलाकृतियों के रूप में होगी. ये कलाकृतियां मेले में आने वाले लोगों को भारतीय ग्रामीण जीवन के एक अलग ही रूप से परिचित कराएंगी.
मेले में होगा धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल
इसके अलावा वाराणसी के 84 घाटों को महाकुंभ के रूप में बनाने की तैयारी भी जोरों पर है. इस पहल से मेला परिसर में एक अद्वितीय धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बनेगा जो मेले की विशेषता को और बढ़ा देगा. आयोजकों का कहना है कि मेले में प्रयागराज को भी एक खास स्थान मिलेगा और यहां पर्यटक महाकुंभ के अनुभव का आनंद उठा सकेंगे.
सूरजकुंड मेला हमेशा से ही अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति और कला के लिए प्रसिद्ध रहा है और इस बार यह और भी यादगार बनने वाला है. इस बार मेला और भी खास रहेगा.
Faridabad,Haryana
January 16, 2025, 19:40 IST