Central Bank Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. अगर आप भी बैंक में काम करने के इच्छुक हैं, तो फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और वॉचमैन/माली के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसलिए अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के माध्यम से कुल 10 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी बैंक की नौकरी पसंद करते हैं, तो 31 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. जो भी सेंट्रल बैंक में नौकरी पाने के लिए इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
सेंट्रल बैंक में आवेदन करने की आयु सीमा
सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
सेंट्रल बैंक में आवेदन करने की आवश्यक योग्यता
फैकल्टी- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमएसडब्ल्यू के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/ग्रामीण विकास में एमए/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान में एमए/बीएससी (कृषि)/बीए के साथ बीएड आदि होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का नॉलेज भी होना चाहिए.
ऑफिस असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर नॉलेज के साथ बीएसडब्ल्यू/बीए/बी.कॉम के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
अटेंडर: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
माली/चौकीदार: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से उम्मीदवारों को 7वीं कक्षा पास होना चाहिए.
सेंट्रल बैंक में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को नीचे दिए गए अनुसार सैलरी दी जाएगी.
फैकल्टी – 20000 रुपये प्रति माह
ऑफिस असिस्टेंट – 12000 रुपये प्रति माह
अटेंडर – 8000 रुपये प्रति माह
चौकीदार/माली – 6000 रुपये प्रति माह
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Central Bank Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
Central Bank Of India Recruitment 2024 Notification
सेंट्रल बैंक में ऐसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवार जो भी सेंट्रल बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे, उनका चयन समिति द्वारा आयोजित पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और इस संबंध में सोसायटी/ट्रस्ट का निर्णय अंतिम होगा.
ये भी पढ़ें…
बिना लिखित परीक्षा के पानी है नौकरी, तो एनसीएल में करें अप्लाई, 42000 मिलेगी मंथली सैलरी
जेईई की परीक्षा में असफल, पूरी नहीं की कॉलेज की पढ़ाई, अब खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
Tags: Bank Job, Central bank of india, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 17:54 IST