- January 20, 2025, 22:24 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
किचन में हर रोज प्रयोग होने वाले कुछ ऐसे भी समान हैं, जिनके फायदे हैरान करने वाले हैं. बात अगर हरे धनिया या उसके बीज की करें, तो लगभग किचन में प्रतिदिन इस्तेमाल किया जाता है. यह अपनी हरियाली या खास सुगंध के कारण प्रचलित है. इसको अगर दवाई के रूप में सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो इससे कई बीमारियां जड़ से खत्म हो जाएंगी. बढ़ रहे थायराइड के मरीजों के लिए तो इसका सेवन संजीवनी समान बताया गया है.