Homeदेशसैनिकों के आश्रितों के जेबीटी के भरे जाएंगे 21 पद,28 और 29...

सैनिकों के आश्रितों के जेबीटी के भरे जाएंगे 21 पद,28 और 29 अक्टूबर को होगी काउंसलिंग, जान लें नियम?

-


काँगड़ा. प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा की ओर से पूर्व सैनिकों के आश्रितों के जेबीटी के 21 पद भरे जाएंगे.ये सारे रिक्त पदों को बैच आधार पर भरा जाने वाला है. इन पदों के लिए 28 और 29 अक्टूबर को नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में काउंसलिंग होगी.इस काउंसलिंग प्रक्रिया में रिवाइज्ड बैच 2016 तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा के कार्यकारी उपनिर्देशक अश्वनी भट्ट ने बताया कि सामान्य वर्ग के 13, ओबीसी के तीन, एससी के चार और एसटी के एक पद को बैच आधार पर भरने के लिए काउंसलिंग 28 और 29 अक्तूबर को होगी.

कब किसकी होगी काउंसलिंग?
इसके लिए जो अभ्यर्थी जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं, वे 28 अक्टूबर, जबकि अन्य जिलों के अभ्यर्थी 29 अक्टूबर को होने वाली काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं. इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज है और जो आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता को पूर्ण करते हों.

उन्होंने बताया कि बैचवाइज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग द्वारा खत्म कर दिया गया है.इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा.प्रार्थी इस संदर्भ में अपने सभी प्रमाणपत्रों की सत्यता और वैद्यता जान लें.किसी भी त्रुटि की जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी और साक्षात्कार तिथि के बाद कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.

काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर अश्विनी कुमार भट्ट ने कहा कि सभी अभ्यर्थी समय से पहुंचे व जरूरी दस्तावेज़ लेकर आएं,ताकि काउंसलिंग के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Tags: Himachal pradesh news, Jobs, Kangra News, Latest hindi news, Local18, Soldier death



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts