आज के समय में इंसान पैसों के पीछे इतना अंधा हो गया है कि उसके आगे उन्हें कुछ भी नहीं सूझता. पैसों की माया के आगे अब लोग अपनों की बलि चढ़ाने से भी बाज नहीं आते. मासूम बच्चे भी इस दलदल में धकेले जाने लगे हैं. पिछले साल लोग तब हैरान रह गए थे जब पारिवारिक संपत्ति के लिए चल रही लड़ाई के बीच एक पिता ने अपने चाचा और उसके बेटों पर खुद की बीवी और सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
लोग सकते में आ गए थे कि क्या संपत्ति इतनी जरुरी होती है कि लोग इसके लिए मासूम बच्ची की इज्जत लूटने से भी बाज नहीं आते. लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो जो सच सामने आया, उसने लोगों को और भी ज्यादा शर्मिंदा कर दिया. पहले तो इल्जाम चचेरे भाइयों पर लगाया गया था. लेकिन जाँच में असल गुनहगार खुद बेटी का बाप निकला. अपने भाइयों को फंसाने और उनके हिस्से की संपत्ति हड़पने के लिए पिता ने ही सारा खेल रचा था.
ये था मामला
ये पूरा मामला पिछले साल अप्रैल का है. घमूड़वाली थाने में एक पिता ने अपने चाचा और उनके बेटों पर रात को घर घुसने का आरोप लगाया था. पिता ने बताया था कि आरोपियो ने उसकी सात साल की बेटी का किडनैप कर लिया था और उसकी बीवी के साथ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. बच्ची के कपड़ों से सीमेन भी मिला था. इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट्स भी चोटिल थे. बच्ची ने भी पुलिस को बताया था कि उसके साथ उसके चचेरे भाइयों ने गलत किया है.
सच जानते ही सब हुए हैरान
मामले का छोटी बच्ची से जुड़ा होना सबको हैरान कर गया. महिला अपराध मामलों की विशेष अनुसंधान सेल ने जांच शुरू की. इसमें पता चला कि बच्ची को किडनैप नहीं किया गया था. साथ ही जब पुलिस ने एफएसएल करवाया तो पिता ही फंस गया. अपने रिश्तेदारों को फंसाने के लिए उसने ही अपनी बेटी के कपड़ों पर अपना सीमेन लगाया था. साथ ही सोती बेटी के प्राइवेट पार्ट्स भी चोटिल किये थे. पिता द्वारा सिखाए जाने पर उसने आरोपियों के खिलाफ बयान दिया था.
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 14:07 IST