वैशाली. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला जो 32 दिनों तक चलता है. सोनपुर मेले में सबसे अधिक दिन गर्म कपड़ों के स्टॉल लगे रहते हैं. क्योंकि यहां व्यापारी उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई दूसरे राज्य से कंबल चादर और स्वेटर लेकर पहुंचते हैं. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला 32 दिन के बाद खत्म हो जाता है लेकिन कंबल व्यापारी दो महीने तक सोनपुर मेले में स्टाल लगाकर अपना कंबल, स्वेटर, चादर की बिक्री करते हैं. लेकिन इस बार उनके अंदर भी मायूसी छाई हुई है.
उनका मानना है कि इस बार मेले का खर्च भी निकलना हम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. पहले कंबल के स्टॉल पर भारी भीड़ जमा रहती थी लोग जमकर खरीदारी करते थे हर साल प्रतिदिन 50000 से अधिक की बिक्री होती थी. लेकिन इस बार कंबल की बिक्री एक दो प्रतिदिन हो जाए तो बहुत है. जिसमें कंबल हम लोग ढाई सौ रुपए किलो से लेकर ₹300 किलो तक लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. इसके बाद भी लोगों को कंबल महंगा लग रहा है और लोग आ तो रहे हैं देखकर फिर चुपचाप निकल जाते हैं. इसका एक ही कारण है कि महंगाई अधिक हो चुकी है लोगों के पास पैसे नहीं है इसलिए कंबल की बिक्री पर भी ब्रेक सा लग गया है इस बार हम लोग जल्द ही वापस चले जाएंगे.
मंदा चल रहा कंबल का कारोबार
कंबल व्यापारी उमा शंकर बताते हैं कि हम सोनपुर मेला 30 सालों से आ रहे हैं. हर साल सोनपुर मेले में कंबल की खरीदारी ग्राहक जमकर करते थे. इस बार कंबल खरीदने के लिए ग्राहक नहीं आ रहे हैं. ग्राहक आते हैं कंबल देखते हैं रेट पूछते हैं और फिर चुपचाप निकल जाते हैं. इस बार जैसा हाल कभी नहीं हुआ था. दूसरे व्यापारी रामनिवास बताते हैं कि मार्केट की स्थिति बहुत ही खराब है जितना भी हम लोग कंबल अच्छे खासे रेट में देते हैं पब्लिक पसंद नहीं कर रही हैं. हम लोग जो रेट बताते हैं पब्लिक उससे भी कम रेट में लेना चाहती, मार्केट में भीड़ तो है लेकिन कंबल की खरीदारी नहीं हो रही, जिससे इस बार हम लोगों को घटा होना फिक्स है.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 10:07 IST