Homeदेशसोनाक्षी के बाद विश्‍वास के निशाने पर सानिया, शोएब से निकाह पर...

सोनाक्षी के बाद विश्‍वास के निशाने पर सानिया, शोएब से निकाह पर क्‍या बोल गए थे

-



Kumar Vishwas comment on Sania Mirza: मशहूर कवि कुमार विश्‍वास पिछले कुछ वक्‍त से लगातार चर्चा में हैं. ऐसा उनके बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा और करीना कपूर को लेकर विवादित बयान के बाद है. आम आदमी पार्टी से अलग हो चुके विश्‍वास ने सोनाक्षी पर जहीर इकबाल से शादी करने को लेकर निशाना साधा था. इसी तर्ज पर बेटा का नाम तैमूर रखने पर उन्‍होंने करीना कपूर की खींचाई की थी. अब इस कड़ी में महशूर टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा का नाम भी जुड़ गया है. वायरल हो रहे एक वीडियो में वो सानिया मिर्जा और पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के निकाह पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो साल 2011 का बताया जा रहा है.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में हैदराबाद में निकाह कर लिया था. इसके बाद पिछले साल यानी 2024 में दोनों के तलाक की खबरें सामने आई. इसके बाद मलिक ने पाकिस्‍तान की टीवी एक्‍ट्रेस सना जावेद से दूसरा निकाह कर लिया. साल 2011 के वीडियो में कुमार विश्‍वास कह रहे हैं, ‘पिछले साल हमारी एक टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने शादी कर ली. मुझे इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि उन्होंने शादी की. मेरी आपत्ति इस बात से है कि उन्होंने जीवन भर शोहरत हिन्‍दुस्‍तान से ली और शौहर पाकिस्तान से चुना. मैंने तो उन्हें एसएमएस भी भेजा था कि अगर आपको हिटर ही चाहिए तो हमारे यहां भी युसूफ पठान हैं. काहे इतना लंबा जा रही हैं आप. मैंने कहा ये तो छक्के मारता है, वो तो है ही…. लेकिन उनकी समझ में नहीं आया.’





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts