पटना. सोने के बाजार में आज जबरदस्त हलचल देखी गई है. महज 24 घंटों में सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसने आम उपभोक्ताओं से लेकर निवेशकों तक को हैरान कर दिया है. सोने की कीमतों में जिस तरह से वृद्धि हुई है, वह एक महत्वपूर्ण घटना है, जो बाजार की मौजूदा स्थिति और भविष्य की दिशा दोनों के लिए महत्वपूर्ण संकेत देती है.
सोना में जबरदस्त उछाल
आज पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹68,250 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि कल यह ₹67,150 प्रति 10 ग्राम थी. यानी एक ही दिन में ₹1,100 का उछाल दर्ज किया गया है. 24 कैरेट सोने की कीमत भी शुक्रवार को ₹72,100 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर आज ₹73,250 हो गई है, जिसमें ₹1,150 की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह 18 कैरेट सोना भी महंगा हुआ है, जो अब ₹58,000 प्रति 10 ग्राम मिल रहा है, जबकि कल इसकी कीमत ₹57,100 थी.
चांदी के दाम में भी लगी है आग
सोना के बाद चांदी की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. पटना में आज चांदी की कीमत ₹86,000 प्रति किलोग्राम पर टिकी हुई है. जो कल तक 83,000 रुपये थी. यानी एक दिन में 3 हजार की बढ़ोतरी.
एक्सचेंज रेट्स का हाल जानिए
सोने और चांदी के एक्सचेंज रेट्स में भी उल्लेखनीय बदलाव हुआ है. 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹65,650 से बढ़कर ₹66,750 प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट ₹55,600 से बढ़कर ₹56,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का एक्सचेंज रेट ₹76,000 से बढ़कर ₹78,000 प्रति किलोग्राम हो गया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है. इससे निवेशकों के लिए सोने में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प बन सकता है, जबकि आम खरीदारों को अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 06:44 IST