पटना. साल 2024 के अप्रैल महीने से ही सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल रिकार्ड किया जा रहा था. किसी ने यह अंदाजा नहीं लगाया होगा कि इस साल सोने-चांदी की बढ़ी हुई कीमतें रोज नए रिकॉर्ड बनाकर अपने ही पिछले रिकार्ड को बार-बार तोड़ेंगी. बता दें कि इस वक्त सोने की कीमत 75 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं, चांदी का भी कमोवेश यही हाल है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में सोने का रेट 2019 के मुकाबले दोगुना से भी अधिक पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, बाजार विश्लेषकों की मानें तो सोने-चांदीकी कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं. जहां सोना 80 हजार प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच सकता है. वहीं, चांदी एक लाख रूपए प्रति किलोग्राम तक जा सकती है. वहीं, होल सेल दुकानदारों की माने तो सोने चांदी की खरीदारी के लिए ये समय मुफीद है.
आज क्या है सोने का रेट?
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में मंगलवार (28 मई) को भी 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,700 रुपए है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75,350 रुपए चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 77,050 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव 69,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 57,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. बताते चलें कि स्थानीय सर्राफा बाजार में बीते शुक्रवार से सोने चांदी के भाव में बदलाव नहीं हुआ है.
आज कितने में बिक रही है चांदी?
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज कोई परिवर्तन नहीं आया है. आज भी चांदी 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी. बताते चलें कि सर्राफा मंडी में सोने चांदी की एक्सचेंज रेट इसकी क्वालिटी और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से थोड़ी ऊपर नीचे भी हो सकती है.
कैरेट के अनुसार जानिए सोने की क्वालिटी
24 कैरेट सोना= 100% सोना, 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना, 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना, 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना, 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना, 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 06:38 IST