Homeदेशसोने के भाव औंधे मुंह गिरे, चांदी की कीमत बरकरार; जानें 24...

सोने के भाव औंधे मुंह गिरे, चांदी की कीमत बरकरार; जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट

-


रांची. खरमास खत्म हो गया है. इस बीच अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भाव में गिरावट व चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 69,250 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 72,710 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 92,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने के भाव में गिरावट व चांदी के भाव में स्थिरता देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज कोई हलचल नहीं देखी गई है.आज चांदी प्रति किलो 92,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (शुक्रवार)शाम तक चांदी 92,500 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव में गिरावट
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में गिरावट देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 69,450 रुपए बिका. आज भी इसकी कीमत 69,250 रुपए तय की गई है. यानी दाम मे 200 रुपए की गिरावट देखी गयी है. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 72,920 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 72,710 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 210 रुपए की गिरावट देखी गई है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts