पटना. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज फिर जबरदस्त बदलाव देखा जा रहा है. जबकि, चांदी की कीमतों में आज कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. चांदी के रेट आज अपरिवर्तित बने हुए हैं. हालांकि, बजट 2024 के बाद चांदी की रेट गिरी थी पर इसके बाद फिर से पिछले कुछ दिनों में चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं.
वहीं, बाजार विश्लेषकों की मानें तो सोने की मांग और वैश्विक बाजार की स्थितियों के कारण भी कीमतों में फिर बदलाव होने लगा है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार, कस्टम ड्यूटी में कटौती के कारण सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी पर सोने चांदी में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है.
कितने में मिल रहा है आज सोना?
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में शनिवार (03 अगस्त) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,000 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 73,350 रुपए है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 72,700 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. और 22 कैरेट सोने का भाव 65,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 55,650 रुपए है.
चांदी का नहीं बदला है रेट
चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के वनिस्पत आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए आज भी चांदी कल वाली रेट यानी 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ही बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 81,500 रुपए प्रति किलोग्राम थी.
जान लीजिए एक्सचेंज रेट
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 64,500 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 54,150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम ही है.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 08:08 IST