पटना. लग्न जोरों पर चल रहा है. ऐसे में आम दिनों की अपेक्षा सोने और चांदी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. लग्न के कारण सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है. हालांकि, बाजार विश्लेषकों की माने तो सोने-चांदी की रेट में पिछले दिनों के वनिस्पत अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसलिए सोने चांदी की खरीदारी के लिए ये समय मुफीद है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने Local 18 को बताया कि लग्न के कारण सोने-चांदी की डिमांड बढ़ जाती है. बाजार में सप्लाई कम होने से भी इसकी कीमतों पर प्रभाव पड़ता है.
सोने के रेट में आई तेजी
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में शुक्रवार (12 जुलाई) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,900 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 75,650 रुपए चल रहा है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 75,150 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 67,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव भी 57,100 रुपए हो गया है.
चांदी का भी रेट बढ़ा
वहीं, चांदी की बात करें इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज #1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. आज चांदी 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, कल तक चांदी की कीमत 91,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी.
क्या है आज का एक्सचेंज रेट?
वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 66,400 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है. बताते चलें कि सोने चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से इसकी एक्सचेंज रेट थोड़ी ऊपर नीचे भी हो सकती है.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 05:26 IST