इंदौर: भारत में लोगों को ट्रैफिक नियम समझाते-समझाते पुलिस वाले थक जाते हैं. लोगों को ये समझ नहीं आता कि जितने भी यातायात नियम हैं, वो उनकी ही सेफ्टी के लिए बनाए जाते हैं. हेलमेट पहनने से लेकर सीट बेल्ट लगाने तक के नियमों का सीधा रिश्ता लोगों की सुरक्षा से है. लेकिन भारत के लोग अगर ट्रैफिक नियम मानते हैं तो सिर्फ चालान कटने के डर से. कई लोगों को तो जहां ट्रैफिक पुलिस नजर आ जाते हैं, वो अपना रास्ता ही बदल देते हैं.
जहां लोग ट्रैफिक पुलिस से दूर ही रहना चाहते हैं, वहीं इंदौर की सड़कों पर एक ऐसी महिलाकर्मी तैनात होती है, जिसे देखने के लिए कई लोग तो जानते हुए उस एरिया से क्रॉस करते हैं. सादगी की मिसाल और अपने काम से प्यार की वजह से ये महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इनके कई वीडियोज शेयर किये गए हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इशारों में कुछ यूं समझाती हैं बातें
हम बात कर रहे हैं इंदौर की यातायात प्रबंधन मित्र शुभी जैन की. शुभी को सड़कों पर ट्रैफिक संभालते देखा जा सकता है. अपने टैलेंट और काबिलियत की वजह से उन्हें वॉलनटियर कैंपेन का ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाया जा चुका है. शुभी कभी रेडियो जॉकी हुआ करती थी. लेकिन अब वो सड़कों पर लोगों को यातायात नियमों बताती हैं. उनके अंदाज को देखने के लिए कई लोग सड़कों पर खड़े हो जाते हैं और उनके वीडियोज बनाने लगते हैं.