चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Chunav 2024) को लेकर राजनीतिक हलकों में एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी हरियाणा में बची हुई दो विधानसभा सीटों को गठबंधन के दलों को देने पर विचार कर रही है. इनमें से सोहना सीट समाजवादी पार्टी (सपा) को और भिवानी सीट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) को दी जा सकती है. कांग्रेस की ओर से इस बारे में में जल्द ही आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची और टिकट
हरियाणा में कांग्रेस ने अब तक 88 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. कुमारी सैलजा का टिकट लगभग कट चुका है, क्योंकि अब तक जारी छह सूचियों में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है. यह स्थिति उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक हो सकती है, जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी पर भरोसा जताया था.
सोहना सीट पर गठबंधन के उम्मीदवार
सूत्रों के अनुसार, सोहना सीट पर गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में रोहतास खटाना के नाम की चर्चा है. रोहतास खटाना, जो पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में थे, अब समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. सोहना सीट पर कांग्रेस के जितेंद्र भारद्वाज और रोहतास खटाना समेत कई दावेदार हैं और यहां पर टिकट को लेकर पेच फंसा हुआ है.
भिवानी सीट और सीपीआई
भिवानी सीट के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) को टिकट देने की बात की जा रही है. इस सीट को लेकर कांग्रेस और सीपीआई के बीच चर्चा जारी है. इस पर जल्द ही अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
कांग्रेस की रणनीति और गठबंधन की स्थिति
कांग्रेस पार्टी गठबंधन दलों के साथ मिलकर हरियाणा में चुनावी मैदान में उतरेगी और अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है. पार्टी ने सभी गठबंधन दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए इन सीटों को देने का फैसला लिया है, जिससे गठबंधन की ताकत को मजबूती मिले.
Tags: Assembly elections, Congress, Haryana Election, Haryana election 2024, Kumari Selja
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 12:02 IST