Homeदेशस्कूटी पर जा रहे पति-पत्नी अचानक लगे चिल्लाने, झट से पहुंची लेडी...

स्कूटी पर जा रहे पति-पत्नी अचानक लगे चिल्लाने, झट से पहुंची लेडी अफसर, महिला बोली- मेरे साथ…

-



मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती देते दिख रहे हैं. दरअसल, बेहद भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बाईक सवार बदमाशों ने एक दंपत्ति से ढाई लाख रूपए की छिनतई कर ली. घटना काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड की है. बदमाशों ने महिला से पैसे से भरा पर्स छीन लिया और आसानी से भाग गये. घटना के बाद पीड़ित दम्पत्ति ने शोर मचाया, लेकिन तबतक बदमाश फरार हो गये. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर नगर डीएसपी सीमा देवी भी पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, गोबरसही के रहने वाले पवन कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ माड़ीपुर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ढाई लाख रूपया निकालकर अघोरिया बाजार की तरफ जा रहे थे. पैसा महिला ने अपने पर्स में रखा था और पर्स को कंधे में टांगकर ऊपर से शॉल ओढ़ रखी थी, तभी कलमबाग रोड में पल्सर बाईक पर सवार दो बदमाशों ने पहले उनके चादर पर थूक फेंका, जब वो चादर हटाकर देखना चाहि, तब तक बदमाशों ने महिला से पर्स छिना और एलएस कॉलेज की तरफ फरार हो गये. पर्स में ढाई लाख रूपए थे, जो उन्होंने किसी के इलाज के लिए निकालें थे. वहीं पर्स में मोबाइल भी था जो फिलहाल बंद बता रहा है.

किराए के घर में शादीशुदा महिला को मिला जवान लड़का, झट से टच में आए दोनों, 7 महीने बाद खुला राज

मामले को लेकर जांच को पहुंची नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि महिला स्कूटी पर जा रही थी, तभी बाईक सवार बदमाशों ने पैसे छीन लिए. अभी ढाई लाख की बात सामने आ रही है. आसपास के CCTV फूटेज खंगाले जा रहा है. आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि जब मेरा पर्स छीना तो हमने खूब जोर-जोर से चिल्लाए, सबसे मदद मांगी लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की बस सभी लोग बोल रहे थे की पल्सर गाड़ी है.

Tags: Bihar News, Muzaffarpur news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts