Homeदेशस्कूल-कॉलेज के बाहर छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की खेर नहीं, अब ये...

स्कूल-कॉलेज के बाहर छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की खेर नहीं, अब ये महिला पुलिस टीम करेगी कार्रवाई

-



सिरोही. जिला मुख्यालय और जिले के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर आबूरोड में अब सार्वजनिक जगहों पर छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर महिला पुलिस की स्पेशल टीम कार्रवाई करेंगी. ये महिला पुलिस टीम कालिका पेट्रोलिंग यूनिट स्कूटी पर सार्वजनिक स्थानों की लगातार पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग करेगी. साथ ही नीड हेल्प पर आने वाले संदेश पर भी ये टीम त्वरित कार्रवाई करेगी. सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार बेनीवाल ने गुरुवार को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सिरोही एसपी अनिल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि सिरोही और आबूरोड शहर में सार्वजनिक स्थानों और अन्य संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर यहां होने वाली छेड़छाड़, छींटाकशी, चैन स्नैचिंग सहित अन्य अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के साथ ही महिलाओं और बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और उनकी सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है.

सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाएंगे गश्त

ये यूनिट स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थल, मॉल, पार्क, बस स्टैंड और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगातार गश्त करेगी. इन दोनों टीमों के कामकाज की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया करेंगे. साथ ही टीम की मदद के लिए सिरोही मुख्यालय पर उप निरीक्षक कमला और आबूरोड में उप निरीक्षक माया पंडित को जिम्मेदारी दी गई है. कालिका पेट्रोलिंग यूनिट सिरोही मुख्यालय में महिला कांस्टेबल इन्द्रा, रूकमण, नौरंगी, बसन्ती और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट आबूरोड में महिला कांस्टेबल सुलोचना, कमला, सोनिया, सुगना महिला कांस्टेबल काम करेगी.

राजस्थान सिटीजन एप पर भी मिलेगी मदद

एसपी ने बताया कि राजस्थान पुलिस के सिटीजन एप पर नीड हेल्प नाम से एक फीचर दिया गया है. ये एप आमजन की सु​विधा के लिए बनाया गया है. इस फीचर का उपयोग कर महिला सुरक्षा के लिए तुरंत पुलिस को मैसेज दिया जा सकेगा. इस यूनिट से किसी भी प्रकार की महिलाओं या बालिका से छेड़छाड़, चैन स्नेचिंग समेत अन्य आपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी.

Tags: Local18, Rajasthan news, Rajasthan police, Sirohi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts