Homeदेशस्टेज पर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक रोने लगी लड़की की मां, बोली-...

स्टेज पर बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक रोने लगी लड़की की मां, बोली- ‘सुबह से ही…’, उड़ गई बारात की नींद

-



करनाल. करनाल के एक निजी पैलेस में मेहमान बनकर आए चोर ने दुल्हन के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. बैग में दुल्हन के जेवर थे. यहां तक कि मंगलसूत्र भी बैग में ही था. संदिग्ध आरोपी सीसीटीवी में भी नजर आ रहा है. स्टेज पर जयमाला के प्रोग्राम के बीच चोर ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी को तलाश रही है.

जानकारी के मुताबिक, चोरी की वारदात उस समय हुई जब दूल्हा-दुल्हन के फेरे होने वाले थे. दरअसल, शादी चल रही थी. दुल्हन की बुआ के पास शादी में लड़की को दी गई ज्वैलरी पड़ी थी. वहां पर कैश और शगुन के लिफाफे भी थे. परिवार का कहना है कि बुआ के आसपास एक लड़का घूम रहा था. लड़का कोट-पैंट पहने हुए था. थोड़ी देर बाद जब बुआ फोटो खिंचवाने के लिए गई तो चोर ने ज्वेलरी से भरा बैग चुरा लिया. करीब 10 तोले सोना , चांदी-कैश और शगुन के लिफाफे लेकर कोट में छुपाकर निकल गया. सीसीटीवी में भी युवक कोट को छुपाकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है.

महिला के साथ होटल में ठहरी थी लड़की, पूरी रात रही, सुबह चिल्ल्लाते हुए बाहर भागी, पुलिस से बोली – ‘मैं तो…’

कुछ देर बाद जब महिलाओं को पता चलता है कि वहां पर बैग नहीं है तो उनके होश उड़ गए. परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयमाल के बाद दुल्हन जाने लगी कमरे में, दूल्हे ने प्यार से एक नजर देखा, फिर नहीं हुई शादी

लड़की की मां आशा रानी ने बताया, ‘मेरी ननद कह रही थी कि भाभी फोटो खिंचवा लीजिए. मैंने इनकार कर दिया. फिर उसने जोर दिया तो मैं चली गई. वो बेचरी यहां पर बैठी रहीं. सुबह से ही गहने संभालकर रखे हुए थी. हार, सोने की बालियां, लड़के की अंगूठी, चांदी का गिलास, पायजेब समेत कई जेवर थे. शगुन के लिफाफे थे. मंगलसूत्र था.’

UP News : थाने पहुंचे SSP, थानेदार से बोले- ‘जरा पिस्टल निकालिए….’ फिर कर दिया सस्पेंड

लड़की का भाई तेजपाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘हमारी बुआ जी ने हमारी मां से फोटो खिंचवाने के लिए कहा था. वो फोटो खिंचाने चली गई थी. चोर यहीं पर कोट-पैंट पहने घूम रहा था. उसने बैग पर कोट रखा. फिर बैग लेकर चंपत हो गया. सीसीटीवी में वारदात कैद हुई है. बाहर चोर के दो साथी मौजूद थे. आज मेरी बहन का शादी है. हमारा 10 तोला सोना चोरी हुआ है. चांदी के भी जेवर थे. दूल्हे पक्ष के भी जेवर बैग में थे. हमें 15 मिनट बाद वारदात का पता चला.’

Tags: Haryana news, Karnal news, Shocking news, Weird news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts