फरीदाबाद. फरीदाबाद के सराय में 12 ऐसी लड़कियां हैं, जिन्होंने समाज के लिए मिसाल पेश की है. इन लड़कियों ने एक खास निर्णय लिया है कि वह अब कभी शादी नहीं करेंगी. इन लड़कियों का मानना है कि शादी से ज्यादा जरूरी है अपने पैरों पर खड़ा होना और समाज के लिए अच्छा काम करना. मीनू गोयल, जो इस ग्रुप की एक सदस्य हैं, ने Local18 से बातचीत में बताया कि वे सभी एक सोशल सर्विस कर रही हैं.
मीनू गोयल ने कहा, ‘मैं अब कभी शादी नहीं करूंगी. हम 12 लड़कियां एक साथ मिलकर समाज के लिए काम कर रही हैं. सभी का अपना-अपना काम है, और हम सबने खुद संघर्ष करके आज यह मुकाम हासिल किया है.’ मीनू का मानना है कि शादी करना उतना जरूरी नहीं है, बल्कि अपने पैरों पर खड़ा होना और समाज सेवा करना ज्यादा जरूरी है. मीनू की उम्र 30 साल है और उनका कहना है कि इस उम्र में शादी नहीं, बल्कि समाज के लिए काम करना ही महत्वपूर्ण है.
मीनू का परिवार
मीनू गोयल के परिवार में चार बहनें, एक भाई और एक भतीजा है. मीनू तीसरी नंबर पर हैं और उनकी दो बड़ी बहनें पहले ही शादी कर चुकी हैं. मीनू के अनुसार, हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बेटा या बेटी शादी करें, लेकिन जब वह देखेंगे कि उनका बच्चा समाज के लिए काम कर रहा है, तो वे खुश होंगे. मीनू ने बताया कि उनके परिवार को पूरी तरह से उनका समर्थन प्राप्त है और उनके माता-पिता को गर्व है कि उनकी बेटी समाज के लिए काम कर रही है.
समाज के लिए काम करना
मीनू गोयल का कहना है कि उन्हें अब केवल समाज के लिए काम करना है. उनका उद्देश्य लोगों की मदद करना और समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाना है. उनका मानना है कि जब व्यक्ति खुद संघर्ष करता है, तो उसे समाज में सच्चे उद्देश्य के साथ काम करने का अवसर मिलता है. इस प्रकार, मीनू और उनके जैसे कई अन्य लड़कियां समाज के लिए एक प्रेरणा बन रही हैं.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 17:26 IST