अंबाला. हरियाणा के अंबाला में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां पर दो बच्चियों के शव संदिग्ध हालात में मिले हैं. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है. पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. बुधवार को यह घटना पेश आई है.
जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर की वाल्मीकि बस्ती में यह आपराधिक मामला रिपोर्ट हुआ है.यहां पर बस्ती में रहने वाली दो बच्चियों की सुबह संदिग्ध मौत हो गई. बच्चियों के गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं और एक बच्ची के मुंह से खून भी निकल रहा था. ऐसे में परिजनों ने बच्चियों की हत्या का शक जताया है. घटना के के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.
बच्चियों के पिता ने बताया कि वह फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. उनका और उनके जानकार के बीच में रुपये के लेनदेन को लेकर सुबह बहसबाजी हुई थी. जानकार सुबह घर पर आया था और यहां पर ही बहसबाजी हुई थी. इसके बाद वह अपने काम पर चले गए थे. हालांकि, कुछ देर बाद छोटे बेटे सौरभ का फोन आया कि घर में दोनों बहनें बेहोश मिली हैं. पिता ने घर जाकर देखा तो 11 वर्षीय योगिता और 6 वर्षीय अनामिका की सांस नहीं चल रही थी. इसके बाद पुलिस को सूचना की और बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस कर रही है जांच-एएसपी
बताया जाता है कि योगिता कक्षा तीसरी की छात्रा थी तो अनामिका पहली कक्षा में पढ़ती थी. शुरुआती जांच में बच्चियों के गर्दन पर निशान मिले तो मुंह से खून निकला हुआ मिला है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पड़ताल की है. फिलहाल, अब तक आरोपियों के बारे में पता नहीं चल पाया है. हत्या की सूचना के बाद इलाके में डर का माहौल है. एसएसपी अंबाला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि परिवार ने बस्ती के ही युवक पर हत्या का शक जाहिर किया है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिया है. एसपी ने बताा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
Tags: Ambala crime news, Ambala news today, Ambala Police
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 13:37 IST