सोनीपत. हरियाणा में पराली जलाने को लेकर सरकार अब किसानों पर सख्त नजर आ रही है. सोनीपत में पराली जलाने पर पुलिस ने 6 किसानों को गिरफ्तार किया लिया. हालांकि, बाद में किसानों को जमानत पर छोड़ दिया गया. उधर, लापरवाही बरतने वाले सोनीपत कृषि विभाग के दो कर्मचारियों पर को सरकार ने सस्पेंड कर दिया.
दरअसल, दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स गिर रहा है और वायु गुणवत्ता खराब हो रही है. पराली जलाने की वजह से भी दिल्ली की हवा खराब हो रही है. उधर, पराली का धुआं अब राजनेताओं की आंखों तक पहुंच गया है. सोनीपत से इस बार अभी तक महज 8 मामले सामने आए हे, जिनसे से 6 किसानों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. 4 किसानों पर साढ़े 12 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, सोनीपत प्रशासन और कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि पराली जलाने के मामले ना आएं और मामलों ने भी काफी कमी देखी है. पुलिस ने सोनीपत के गन्नौर थाने में 4, बहालगढ़ और मुरथल थाने में एक-एक किसान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज किए हैं और 6 किसानों को गिरफ्तार किया है.
सोनीपत कृषि विभाग के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पराली जलाने को लेकर विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. हरसेट से हमें 40 लोकेशन मिली थी और उनमें से आठ लोकेशन पर ही आग पाई गई. आठ लोकेशन पर कृषि योग्य भूमि तो एक अन्य जगह पर आग लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि 6 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और 4 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है. किसानों से विभाग अपील कर रहा है कि वह पराली न जलाएं और सब्सिडी पर उपकरण उपलब्ध हैं, उनका फायदा लें. कृषि विभाग दो कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई हे। नितिन ओर किरण नाम के कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है.
Tags: Air Pollution AQI Level, New Delhi AQI, Sonipat news today, Stubble Burning, Stubble fires
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 06:33 IST