चंडीगढ़. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में हैं, तो वहीं बीजेपी के लिए चिंता की बात है. हालांकि चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा, तभी पता चलेगा कि आखिर हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी. वहीं एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को हरियाणा में एक भी सीट नहीं मिलने की बात कही जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने एग्जिट पोल रिजल्ट आने के बाद अपनी राय दी और फ्यूचर प्लान भी बताया.
अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, “हरियाणा के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है, उन्होंने बीजेपी के अहंकार, भ्रष्टाचार, अपराध और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. आप 8 अक्टूबर को नतीजे देखेंगे जो आपको चौंका देंगे.” गौरतलब है कि ‘आप’ पहली बार हरियाणा विधानसभा में 90 सीटों पर उतरी थी. अरविंद केजरीवाल, मनीषा केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने हरियाणा में जनता के बीच मोर्चा संभाला था. मगर एग्जिट पोल में आप की एक भी सीट नजर नहीं आई.
लड़की ने खोला निधिवन का राज, बताया- क्या होता है आधी रात, 99% लोग नहीं जानते होंगे सच्चाई
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने है. एग्जिट पोल आने के बाद हरियाणा चुनाव में बीजेपी काफी पीछे दिख रही है. हरियाणा में 10 साल से बीजेपी सत्ता में है लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी पर पंजे का जोर चलता दिख रहा है, साथ ही लंबे समय के बाद कांग्रेस की वापसी होती दिख रही है.
रशियन लड़की पहुंची बाबा खाटू श्याम, मन्नत मांगकर गई वापस, तुरंत हुआ चमत्कार, और फिर…
एग्जिट पोल रिजल्ट के आने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि, “जबसे हमने चुनाव प्रचार शुरू किया है, तब से मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है. कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी…मुख्य वजह 2005-2014 की हमारी उपलब्धियां और 2014-2024 तक भाजपा सरकार की नाकामियां हैं – भ्रष्टाचार और गैर-प्रदर्शन.” भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी, शिक्षा और सुरक्षा पर काम किया जाएगा..
Tags: Chandigarh news, Haryana Election, Haryana news
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 20:48 IST