पानीपत : हरियाणा का चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी सियासी दल अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने में जुटे हुए हैं. नामों के ऐलान के बीच वोटरों का उत्साह भी मतदान को लेकर काफी ज्यादा बना हुआ है. राज्य की सत्ता हासिल करने के लिए पार्टियों की नजर ज्यादा से ज्यादा वोटरों पर भी है, खासकर ऐसे मतदाताओं पर जिनका क्षेत्र में प्रभाव भी हो. ऐसा ही एक परिवार हरियाणा के पानीपत का है, जिसके मुखिया 115 साल के हैं. इनका नाम है लख्मीशेख, जोकि हरियाणा के चौथे सबसे बुजुर्ग वोटर भी हैं.
दरअसल, लख्मीशेख पानीपत के बापौली खंड के रसलापुर गांव के रहन वाले हैं. हरियाणा में 100 साल से ज्यादा उम्र के करीब 10 हजार से ज्यादा मतदाता हैं, जिसमें लख्मीशेख 115 साल की उम्र के साथ सबसे बुजुर्ग मतदाताओं की सूची में चौथे स्थान पर आते हैं. कागजात के अनुसार तो लख्मीशेख 115 साल के हैं, लेकिन वह उम्र 140 के पार बताते हैं.
लख्मीशेख करीब 70 साल पहले इस गांव में आकर बसे. उन्होंने चार निकाह किए. चारों बेगमों का इंतकाल हो चुका है. इनमें एक पत्नी और एक बेटा पाकिस्तान में चले गए थे. एक बेटा अब पाकिस्तान में रहता है. यहां उनके साथ 6 बेटे रसलापुर गांव में रहते हैं. वक्त के साथ उनका परिवार बढ़ता चला गया. आज उनके परिवार में करीब 400 वोट हैं. इतना बड़ा कुनबा और 400 वोट होने के चलते हर चुनाव में उनकी काफी पूछ रहती है. अगर सरपंच चुनावों की बात करें तो इसमें उनका बड़ा योगदान रहता है. यह परिवार अकेला ही सरपंची का चुनाव तय कर देता है.
लख्मीशेख के एक बेटे निसार अली ने भी न्यूज18 से बातचीत में बताया कि करीब आधा गांव अब उन्हीं का बसाया हुआ है. वह बताते हैं कि हम लोग इमानदारी से वोट डालते हैं और जहां पिता कहते हैं, वहीं वोट देते हैं.
Tags: Assembly elections, Haryana Election, Haryana election 2024, Panipat News
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 13:01 IST