फिरोजपुर झिरका : हरियाणा के मेवात रीजन की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान के बारे में अगर हम यह कहें कि यह हरियाणा चुनाव के प्रत्याशियों में से सबसे विवादित चेहरे हैं तो यह बिल्कुल गलत नहीं होगा. इसकी वजह बिल्कुल साफ भी है. नूंह दंगों में हरियाणा पुलिस की जांच के मुताबिक, वह प्रमुख आरोपियों में से एक हैं. फिलहाल जमानत पर हैं, लेकिन हरियाणा सरकार की ओर से अदालत में उनकी जमानत रद्द करने के लिए याचिका भी दाखिल की जा चुकी है.. क्योंकि हरियाणा सरकार के मुताबिक उन पर देशद्रोह से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं.. जोकि समाज के लिए खतरा है. न्यूज़ 18 इंडिया की टीम ने इन विधायक से बात करने की कोशिश की तो पहले उन्होंने मना किया, लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बात करने को राजी हुए और बताया कि फिरोजपुर झिरका की जनता के लिए उनके लिए क्या सपने हैं.
मामन के नामांकन में हुड्डा खुद रहे मौजूद
न्यूज़18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में मामन खान का कहना था वह फिरोजपुर झिरका की जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. यह तस्वीर का पहला हिस्सा है और तस्वीर का दूसरा हिस्सा यह है कि जब इन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया तो खुद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इनके नामांकन के दौरान मौजूद थे. खान का दावा है कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं और फिरोजपुर झिरका की जनता के लिए उनके पास कई योजनाएं हैं.
दंगों ने डाला यहां गहरा असर
हरियाणा के सबसे पिछले इलाकों में से एक मेवात रीजन में पिछले साल जो दंगे हुए हैं, उसने नेताओं से लेकर समाज में गहरा असर डाला है. न्यूज़ 18 इंडिया ने उन दंगों का असर किन-किन वर्गों पर पड़ा है यह जानने की कोशिश की.
नियामत के मेवाती गाने.. जो दे रहे धार्मिक सद्भाव का संदेश
सबसे पहले हमने मुलाकात की मेवाती शैली में गाना गाने वाले गायक नियामत अजीज से.. नियामत अजीज मेवाती संस्कृति पर गाना गाते हैं. ये आल्हा शैली का संगीत जोकि महोबा में प्रचलित है, उसको मेवाती भाषा में स्थानीय लोगों के लिए गाते हैं. कई पीढ़ियों से इनका परिवार मेवात संगीत की संस्कृति में गाना गा रहा है. नियामत अब मेवात के दंगों के बाद इलाके में धार्मिक सद्भाव बने और मेवात रीजन में सक्रिय साइबर अपराधियों को चेतावनी देने के लिए अपना लिखा हुआ गीत जनता को सुना रहे हैं. एक और खास बात नियामत के मेवाती गाने की शैली में महाभारत काल के अंश का जिक्र वह मेवाती भाषा में संगीत से उकेरते हैं..
बीजेपी प्रत्याशी यहां क्या काम कराना चाहते हैं?
बीजेपी ने यहां से नसीम अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है, जोकि पिछली बार भी यहां मैदान में थे और मामन खान से चुनाव हारे थे.. इन्होंने दंगों का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया है और पुख्ता जांच की मांग की है. साथ ही यह भी दावा किया है हरियाणा सरकार ने इस पिछड़े इलाके में विकास के कई काम किए हैं. भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद ने न्यूज़ 18 इंडिया को बताया कि इस इलाके में पानी की समस्या बहुत विकट है और प्रदेश की भाजपा सरकार ने उसको दूर करने का हर संभव प्रयास किया है.
सद्भाव और नौकरी के मौके चाहते हैं लोग
फिरोजपुर झिरका की जनता से भी हमने बात की. अलग-अलग वर्गों ने अपनी राय न्यूज़ 18 इंडिया के कैमरे के सामने रखी. म्योह समाज, जोकि मेवात रीजन से ही ताल्लुक रखता हैं, वहां के लोगों का मानना है इलाके में सद्भाव होना चाहिए और नौकरी के मौके मिलने चाहिए.
चावला जी की इमरती सबसे फेमस
फिरोजपुर झिरका कोई आए और चावला जी की इमरती ना खाए तो ऐसा हो ही नहीं सकता. वहां दुकान पर लोगों के लिए पानी की समस्या और बिजली की समस्या प्रमुख मुद्दा है. और वह इससे निजात पाना चाहते हैं.. इस दुकान को इस इलाके में 70 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है और फिरोजपुर झिरका का मिजाज यहां की इमरती से ही तय होता है. यहां आए लोगों का कहना है विकास बड़ा मुद्दा है यहां पर और सरकारों को उसे पर ध्यान देना चाहिए.
लोगों की भावनाएं क्या कहती हैं?
फिरोजपुर झिरका की आम जनता को भी इलाके में भाईचारे और अमन चैन की ही दरकार है. न्यूज़ 18 इंडिया की टीम ने इमामनगर और खानपुर के लोगों से बात की. उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर की और इलाके में अमन-चैन की कामना के साथ ही विकास, सड़क, पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो, इसकी भी मांग की. चाय के प्याले के साथ इन लोगों ने बताया भाईचारा बहुत अहम मुद्दा है और मेवात में इसको कायम रहना चाहिए.
Tags: Assembly elections, Haryana Election, Haryana election 2024, Mewat news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 10:10 IST