चंडीगढ़. हरियाणा चुनाव में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी हार गए हैं. उन्हें पिहोवा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. गुरनाम सिंह चढूनी की जमानत तक जब्त हो गई. हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों पर मतगणना जारी है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 40 सीट जीत ली हैं, जबकि कांग्रेस 31 सीट अपने नाम कर चुकी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नतीजों के मुताबिक राज्य में तीन निर्दलीयों को भी जीत मिली है.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 18:48 IST