हरियाणा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. 8 अक्टूबर की सुबह जब मतगणना शुरू हुई, तो कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनावों में आगे चल रही थी, लेकिन कुछ घंटों बाद, एक बड़े उलटफेर में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बढ़त बना ली. अब बीजेपी राज्य में हैट्रिक बनाने की कगार पर है. हालांकि कांग्रेस को यह बात हजम नहीं बो पही है. उसने चुनाव आयोग से (ईसीआई) से शिकायत की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट्स और लीड्स को प्रकाशित करने में देरी के संबंध में चुनाव आयोग के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस का आरोप है कि हरियाणा के नतीजे और ट्रेंड्स जम्मू और कश्मीर की तुलना में उतनी तेजी से अपलोड नहीं किया जा रहा है.
कांग्रेस क्यों गई ECI, क्या हैं आरोप
जयराम रमेश ने कहा कि ’10-11 राउंड के परिणाम आ चुके हैं… लेकिन साइट पर केवल चार से पांच राउंड ही अपडेट किए गए हैं…” उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों में “अत्यधिक और अस्वीकार्य देरी” का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग (ECI) को पत्र लिखा.
कांग्रेस नेता ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “जैसे लोकसभा चुनावों में हुआ था, हरियाणा में भी हम देख रहे हैं कि ECI वेबसाइट पर ताजा रुझानों को अपलोड करने में देरी हो रही है. क्या बीजेपी पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?”
उधर, कांग्रेस के पवन खेड़ा ने दावा कि गिने गए राउंड की संख्या और टीवी पर ECI डेटा के माध्यम से दिखाए गए राउंड की संख्या में भी घालमेल है. खेड़ा ने कहा- “चुनाव आयोग का डेटा पीछे चल रहा है, वे अभी भी चौथे या पांचवें राउंड का डेटा दिखा रहे हैं जबकि 11 राउंड गिने जा चुके हैं. हमारे महासचिव (कम्युनिकेशन) ने ट्वीट के जरिये आयोग से पूछा है – क्या डेटा अपलोडिंग में देरी करके स्थानीय प्रशासन पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं? जम्मू-कश्मीर में हर राउंड गिने जाने के साथ लाइव डेटा मिल रहा है लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है,”
चुनाव आयोग के सूत्रों ने News18 को बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं और वेबसाइट पर रुझान लगातार अपडेट किए जा रहे हैं.
बीजेपी क्या कह रही है?
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इंडिया टुडे टीवी को बताया, “कांग्रेस हर बार हारने पर रोने की आदत डाल चुकी है. पहले वे EVM को दोष देते थे और अब वे चुनाव आयोग की वेबसाइट को दोष दे रहे हैं। वे अपनी पार्टी की स्थिति क्यों नहीं देखते?” उन्होंने कहा कि पार्टी को “शालीनता से स्वीकार करना चाहिए कि हरियाणा के लोगों ने तीसरी बार ऐतिहासिक रूप से बीजेपी को वोट दिया है…”
अभी के आंकड़े क्या कह रहे हैं?
बीजेपी राज्य में ऐतिहासिक हैट्रिक की ओर बढ़ रही है. यह पहली बार होगा जब कोई पार्टी हरियाणा में लगातार तीन बार सरकार बनाएगी. ECI के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 90 सीटों में से 49 पर आगे चल रही है और एक सीट जीत चुकी है. कांग्रेस 34 सीटों पर आगे है और अब तक एक सीट जीत चुकी है. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 45 सीटों की जरूरत होती है.
एग्जिट पोल्स ने क्या भविष्यवाणी की थी?
एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की थी. C-Voter-India Today के एग्जिट पोल्स ने कहा था कि कांग्रेस 50 से 58 सीटें जीतेगी और बीजेपी 20 से 28 सीटें. वहीं, दैनिक भास्कर ने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस 44 से 54 सीटें और बीजेपी 15 से 29 सीटें जीतेगी. Republic Bharat-Matrize के पोल्स के अनुसार, कांग्रेस 55 से 62 सीटें और बीजेपी 18 से 24 सीटें जीतेगी. Peoples’ Pulse के एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस को 49 से 60 सीटें और बीजेपी को 20 से 32 सीटें दी थीं.
Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Special Project, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 14:38 IST