सिरसाः (रिपोर्टः जसपाल भांभू) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र जारी करने के बाद जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने रविवार को अपने मेनिफेस्टो (जनसेवा पत्र) के नाम से जारी किया. सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जनसेवा पत्र जारी किया. इसमें बेरोजागर युवाओं को 11 हजार हर महीने देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही कई वादों की झड़ी लगाई गई.
जनता जननायक पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के दौरान करवाए गए विकास कार्यों का भी लोगों को हिसाब दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते उन्होंने कई अहम परियोजनाओं को पूरा करवाया. इस दौरान आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ घोषणा पत्र जारी किया.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 15:19 IST