नई दिल्ली. हरियाणा में 9.38 बजे तक आए रुझानों के अनुसार भाजपा को तगड़ा झटका लग रहा है. रुझानों के अनुसार 10 सीटों में से पांच पर कांग्रेस और एक पर आप आगे चल रहे हैं, जबकि केवल चार सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. खास बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी रुझानों के अनुसार पीछे चल रहे हैं.
रुझानों के अनुसार सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, रोहतक से दीपेन्द्र सिंह हुडा,अंबाला से वरुण चौधरी, करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा और सिरसा से शैलजा आगे चल रही हैं. ये सभी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, वहीं कुरुक्षेत्र से आप उम्मीदवार डा. सुशील गुप्ता आगे चल रहे हैं.
रुझानों के अनुसार भाजपा के धरमवीर सिंह भिवानी महेन्द्रगढ़ से, हिसार से रंजीत सिंह, गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से किशनपाल आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी ये केवल रुझान हैं.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 10:05 IST