Homeदेशहाथ मिलाए, बातें हुईं फिर खूब लगे ठहाके...जब PM मोदी और खरगे...

हाथ मिलाए, बातें हुईं फिर खूब लगे ठहाके…जब PM मोदी और खरगे की हुई मुलाकात, कैसे दमदार है यह तस्वीर

-



नई दिल्ली: सियासत में कुछ भी शाश्वत नहीं होता. दुश्मन दोस्त बन जाते हैं और दोस्त सियासी दुश्मन. राजनेता सियासी अदावत में भी मुलाकात और रिश्तों की एक गुंजाइश रखते हैं. मगर इन्हीं नेताओं के लिए जमीनी कार्यकर्ता आपस में लड़ लेते हैं. मार-काट पर उतारू हो जाते हैं. एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हो जाते हैं. ऐसे लोगों को पीएम मोदी और खरगे की यह तस्वीर देखनी चाहिए. जी हां, पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे एक-दूसरे के सियासी विरोधी हैं. दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. मगर जब मिलते हैं तो ऐसा लगता है कि बचपन के दोस्त हों. इस बार भी महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर संसद में नजारा कुछ ऐसा ही था.

दरअसल, संसद भवन में शुक्रवार को महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पीएम मोदी और खरगे के बीच मुलाकात हुई. उस पल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा दिए. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे.

जब पीएम मोदी और खरगे में हुई मुलाकात
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी, खरगे समेत ये सभी नेता एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी और खरगे ने हाथ मिलाया और बातचीत के दौरान दोनों हंसते हुए भी नजर आए. इसी दौरान खरगे कुछ ऐसी बातें कहते हैं कि सुनते ही पीएम मोदी ठहाका लगाने लगते हैं. वहां मौजूद अन्य लोग भी हंस पड़ते हैं. यह पल वास्तव में उन लोगों के लिए देखने लायक है, जो सियासत में एक-दूसरे को अपना जानी दुश्मन बना लेते हैं.





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts