गुना. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आदित्य विक्रम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे पुलिसकर्मी और महिला पुलिस अफसर के साथ कहासुनी करते दिखाई दे रहे हैं. सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकर उन्होंने पुलिस अधिकारी पर छोड़ा. अब कांग्रेस के सीनियर लीडर लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कया गया है. आदित्य सिंह पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि राघौगढ़ के थाना प्रभारी ने ही आदित्य विक्रम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
एफआईआर में बताया गया है कि जिले में पुलिस अभिमन्यु अभियान चल रहा है. इसी अभियान के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का आय़ोजन किया था. इसी दौरान पूर्व विधायक लक्ष्ण सिंह के बेटे विक्रम सिंह नुक्कड़ नाटक की जगह पर पहुंच गए. फिर सिगरेट पीते हुए नुक्कड़ नाटक को जबरन बंद करने की बात कहने लगे.
आदित्य सिंह ने पुलिस से की बहस
अभिमन्यु अभियान के तहत हो रहे नुक्कड़ नाटक को जब बंद कराने की बात आदित्य सिंह करने लगे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. हालांकि वे माने नहीं और सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए पुलिस से ही बहस करने लगे. आदित्य विक्रम ने रौब जमाते हुए यहां तक कह दिया कि आप सुप्रीम कोर्ट से बड़ी नहीं हो.
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी ने इस मुद्दे पर दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि ये वीडियो कांग्रेस के मुख्य परिवारों के बेटों का ‘चाल, चेहरा और चरित्र की बानगी है. आदित्य विक्रम सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे हैं. लक्ष्मण सिंह बीजेपी से भी सांसद रह चुके हैं. फिलहाल दिग्विजय सिंह के भतीजे पर एफआइआर दर्ज हो चुकी है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ये बहुत छोटी घटना थी. वह जा रहा था. प्रशासन ने सड़क पर नुक्कड नाटक अयोजित किया था, जिसकी उसे जानकारी नही थी. पुलिस अपना काम कर रही है जो होगा देखा जाएगा.
Tags: Digvijaya singh, Guna News, Mp news, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 10:44 IST