Homeदेशहिंदुत्व का हथियार हो गया कुंद? हिंदी पट्टी के राज्यों में BJP...

हिंदुत्व का हथियार हो गया कुंद? हिंदी पट्टी के राज्यों में BJP की पकड़ ढीली

-


लगभग दो महीने चले लोकसभा चुनाव 2024 का कल 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ समापन हो गया. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में निर्वाचन आयोग के ‘ऐप’ पर रात 12 बजकर 30 मिनट पर जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान प्रतिशत 62.36 रहा. कल 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले गए थे. कल अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स भी जारी किए गए. सभी संस्थानों और मीडिया घरानों के एग्जिट पोल ने केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनने की बात कही है, लेकिन बीजेपी का गढ़ कहने जाने वाले हिंदी पट्टी के कुछ राज्यों में बीजेपी को नुकसान हो सकता है. इनमें दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं. राजनीति के जानकारों का कहना है कि बीजेपी अभी तक इन राज्यों में हिन्दुत्व को आधार बनाकर चुनाव लड़ती थी, लेकिन इस बार बीजेपी का यह हथियार असर दिखलाता दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि, कुछ राजनीतिक दल एग्जिट पोल को फर्जी बता रहे हैं. एग्जिट पोल को छोड़कर अब सबका ध्यान चार जून को होने वाली मतगणना पर है.

शनिवार के अंतिम चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन मतदान प्रक्रिया का समापन हो गया. भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन -राजग लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करके सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ कुछ राज्यों में संयुक्त लड़ाई लड़कर राजग का मुकाबला कर रहा है.

एग्जिट पोल में बीजेपी की हैट्रिक
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शाम 6.30 बजे की समय-सीमा के बाद प्रसारित कई ‘एग्जिट पोल’ में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता संभालने जा रहे हैं. एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 303 सीट जीती थीं, जबकि राजग की संख्या 353 थी. कांग्रेस को 53 सीट और उसके सहयोगियों को 38 सीट मिली थीं.

‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी.

Chanakya Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव में NDA को मिलेगा बहुमत, सच होगा बीजेपी का नारा ‘400 पार’! चाणक्य ने बताए नतीजे

‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में एनडीए को 353-368 सीट और विपक्ष को 118-133 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

‘जन की बात’ के सर्वेक्षण में सत्तारूढ़ राजग को 362-392 सीट और विपक्षी गठबंधन को 141-161 सीट दी गई हैं.

‘इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ ने अपने अनुमान में राजग को 371-401 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 109-139 सीटें दीं, जबकि ‘न्यूज नेशन’ द्वारा अनुमान जताया गया है कि राजग को 342-378 और ‘इंडिया’ गठबंधन को 153-169 सीट मिल सकती हैं.

‘टुडेज चाणक्य’ एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार चुनाव में बीजेपी को 335 सीट मिलने की संभावना है. बीजेपी नीत एनडीए 400 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. कांग्रेस को 50 सीटों पर संतुष्ट रहना पड़ सकता है. इंडिया गठबंधन को 107 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य के खाते में 36 सीटें आ सकती हैं.

न्यूज 18 मेगा एग्जिट पोल ने एनडीए के पक्ष में 355 से 370 सीटें आने की बात कही है. इंडिया गठबंधन को 124 से 140 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि अन्य के खाते में 42-52 सीटें आ सकती हैं.

हिंदी पट्टी राज्यों में बीजेपी को नुकसान
एग्जिट पोल्स में दिल्ली, बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे हिंदी पट्टी राज्यों में बीजेपी और एनडीए की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले लगातार दो बार से सभी सातों सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार दो सीटों का नुकसान हो सकता है. दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी ने 4 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार दिल्ली में भाजपा को छह-सात सीटें मिलने की संभावना है. चांदनी चौक में कांग्रेस पार्टी के जेपी अग्रवाल भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल को टक्कर दे रहे हैं. रिपब्लिक भारत-मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए या तो लगातार तीसरी बार सभी सात सीटें जीत सकता है, या दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है. इस हिसाब से तो दिल्ली में लोकसभा चुनाव में AAP को नुकसान होने जा रहा है.

हरियाणा में बड़ा नुकसान
बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले हरियाणा में पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. चाणक्य एग्जिट पोल ने बीजेपी गठबंधन के खाते में 10 में से 6 सीटें आने का अनुमान व्यक्त है. कांग्रेस 4 सीटों पर जीत सकती है. हरियाणा में इस बार बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और जजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा.

बिहार-झारखंड में एनडीए को झटका
माई एक्सिस एग्जिट पोल ने बिहार में आरजेडी को 6 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इंडिया गठबंधन के 7 से 10 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 13 से 15 और जनता दल-यू को 9 से 11 सीटें मिलने की बात कही गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. झारखंड में भाजपा के 8 से 10 और इंडिया को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. इस राज्य में एनडीए को 50 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

राजस्थान में भी बीजेपी घाटे में
एक्सिस माई इंडिया ने राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी बढ़त दी है. राज्य की 25 सीटों में से 5 से 7 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान जताया है. वहीं भाजपा को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. एक सीट अन्य के खाते में जा सकता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.

7 चरणों का मतदान
आम चुनाव के 7 चरणों में मतदान क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत, 69.16 प्रतिशत, 62.2 प्रतिशत, 63.36 प्रतिशत और 62.36 प्रतिशत रहा.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अंतिम चरण में 1 जून को झारखंड में करीब 70.66 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में 55.59 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 73.47 प्रतिशत, बिहार में 51.92 और हिमाचल प्रदेश में 69.87 प्रतिशत मतदान हुआ. पंजाब में 59.92 प्रतिशत वोट डाले गए जबकि चंडीगढ़ में करीब 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ. ओडिशा में करीब 70.67 प्रतिशत मतदान हुआ.

Tags: BJP Allies, Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Lucknow news, Rajasthan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts