शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम ने करवट ली और प्रदेश के लगभग सभी ऊंचाई और मध्यवर्ती क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. यह सीजन की पहली बर्फबारी थी, जिससे लोगों को राहत मिली है. एक लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. लंबे सूखे के बाद किसानों और बागवानों के लिए यह बड़ी राहत है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ-साथ मध्यवर्ती क्षेत्र में भी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. लाहौल स्पीति, शिमला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी और सोलन में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
कहां हुई कितनी बारिश
संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोकसार में 6.5 सेंटीमीटर, शिमला शहर में 2.5 सेंटीमीटर, लाहौल में 3 सेंटीमीटर के आसपास, कंडाघाट में 2.23 सेंटीमीटर और इसके अलावा हमीरपुर और बिलासपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. इससे अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घटों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 12.3 डिग्री और अधिकतम तापमान ऊना में 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
10 और 11 दिसंबर को कोल्ड वेव का अलर्ट
संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहने वाला है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर और सोलन के बद्दी वाले क्षेत्र में कोल्ड वेव की कंडीशन बन सकती है. इसके लिए 10 और 11 दिसंबर को कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
बिलासपुर में भाखड़ा बांध के आसपास का क्षेत्र और मंडी के कुछ क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. इसके लिए भी 10 और 11 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 12 दिसंबर के बाद प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. इसके लिए किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:15 IST