शिमला : किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के 12 में से 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर कल भारी बारिश, आंधी और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के अनुमान के चलते लोगों और पर्यटकों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
दरअसल, मंगलवार शाम से पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हुई. मनाली में 42 मिलीमीटर, नारकंडा में 41.5 मिमी, कुफरी में 39.6 मिमी, जुब्बरहट्टी में 39 मिमी, खदराला में 36.4 मिमी, शिमला में 36.2 मिमी, कसौली में 22.6 मिमी और सराहन में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई.
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त अद्यतन जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राज्य में कुल 126 मार्ग बंद थे.
हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक वर्षा में 23 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है तथा राज्य में 598.4 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 461.1 मिमी वर्षा हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि मानसून की शुरुआत से लेकर सोमवार तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 144 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य को 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Tags: Himachal pradesh news, Shimla News, Weather Update, Weather updates
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 20:02 IST