Homeदेशहिमाचल प्रदेशः कांग्रेस MLA रामकुमार चौधरी करवा रहे अवैध खनन? पत्नी के...

हिमाचल प्रदेशः कांग्रेस MLA रामकुमार चौधरी करवा रहे अवैध खनन? पत्नी के टिप्पर-पोकलेन का मोटा चालान काटा

-


बद्दी (सोलन).  हिमाचल की सुक्खू सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (CPS) और दून से विधायक राम कुमार चौधरी पर अवैध खनन का आरोप लगा है. विधायक की पत्नी की पोकलेन मशीन और टिप्पर को पुलिस ने अवैध खनन करते हुए पकड़ा और फिर टिप्पर का 75 हजार रुपये का चालान काटा है. बद्दी के मलपुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. अब इस मामले ने तूल भी पकड़ा है और भाजपा ने बड़ा आरोप लगाया है.

फिलहाल, पोकलेन और टिप्पर के चालान के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि अवैध खनन सरकारी जमीन पर किया गया या फिर निजी जमीन पर. जिस जगह पर खनन चल रहा था, वह जगह सरकारी निकली तो सीपीएस की पत्नी के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशानुसार, एफआईआर होगी.

दरअसल, बीते दिनों मलपुर के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर खनन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को मौके पर टिप्पर और पोक लेन मशीन मिली. पुलिस को देख ड्राइवर और खनन कर रहे मजदूर मौके से भाग गए.

इसके बाद पुलिस ने टिप्पर और पोक लेन को जब्त किया. हालांकि, पुलिस ने अभी चालान कर टिप्पर और पोकलेन रिलीज कर दिए है और मलपुर निवासी कृष्ण कुमार ने इस बाबत पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत दे रखी है.

भाजपा ने सीपीएस पर लगाया अवैध खनन का आरोप

अब इस मामले में अब राजनीति होने लगी है. भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस ने सीपीएस राम कुमार के क्रशर पर पड़ी सामग्री की जांच की मांग की है. दून के पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने कहा कि सरकार राम कुमार के परिवार पर मेहरबान है. विधायक राम कुमार का परिवार अर्से से खनन कर रहा है. उधर, भाजपा के जिला सचिव गुरमेल चौधरी ने कहा कि राम कुमार के क्रशर बिना एनओसी के चल रहे हैं. पूरे विवाद को लेकर विधायक राम कुमार चौधरी का बयान भी आया है और उन्होंने कहा कि अवैध खनन के आरोप लगा भाजपा उन्हें बदनाम कर रही है, लीज की जमीन पर वह खनन कर रहे हैं. इसकी सरकार को रॉयल्टी दे रहे हैं.

Tags: Himachal Police, Himachal Pradesh News Today, Illegal Mining, Sand Mining, Shimla News Today, Solan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts