Homeदेशहिमाचल प्रदेशः पीपल के पेड़ के नीचे मिली 5 दिन की नवजात...

हिमाचल प्रदेशः पीपल के पेड़ के नीचे मिली 5 दिन की नवजात बच्ची, सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे छोड़ गए परिजन

-


नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर किसी ने अपनी नवजन्मीं बच्ची को छोड़ दिया. बाद में लोगों की मदद से बच्ची को रेस्क्यू किया गया है और अस्तपाल में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर स्थित सेरी गांव में एक पीपल के नीचे यह पांच दिन की बच्ची छोड़ी गई थी. 5 दिन की नवजात बच्ची को सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया गया था. बुधवार को बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों और महिलाएं मौके पर पहुंची. उन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी गोद में उठाकर उसे कपड़े पहनाए और दूध भी पिलाया गया. तब जाकर बच्ची का रोना चुप हुआ.

फिलहाल, इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना नालागढ़ को सूचित किया और फिर पुलिस की टीम ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है.  थाना प्रभारी नालागढ़ राकेश रॉय ने बताया कि सेरी गांव के पास 5 दिन की नवजात बच्ची मिली है और बच्ची का नालागढ़ के सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप गया है और उसके बाद बच्ची को अब चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को बच्ची को सौंप दिया जाएगा.

वार्ड पंच ने दी थी पुलिस को सूचना

पीपल के नीचे बच्ची की रोने की आवाज वहां से निकल रहे लोगों ने सुनी और फिर वार्ड पंच बेअंत कौर को इस बारे में जानकारी दी. मेंबर बेअंत कौर ने पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल, बच्ची के परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चला है.

Tags: Baby Care, Girl Child Record, Himachal Pradesh News Today



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts