Homeदेशहिमाचल प्रदेश में 12 साल बाद दिसंबर में बर्फबारी, कुफरी-नारकंडा-सिस्सु हुए सफेद,...

हिमाचल प्रदेश में 12 साल बाद दिसंबर में बर्फबारी, कुफरी-नारकंडा-सिस्सु हुए सफेद, -12.3 डिग्री तक लुढ़का पारा, जानें आगे का मौसम

-


शिमला. हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद ड्राई स्पेल टूटा और प्रदेश के कई जिलों में बारिश बर्फबारी देखने को मिला. हालांकि, मैदानी जिलों को अब भी बारिश का इंतजार है. लेकिन मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. सूबे के शिमला शहर में जहां सीजन का पहला स्नोफॉल हुआ. वहीं, कुफरी में लगातार दूसरे दिन सोमवार दोपहर को हल्की बर्फबारी देखने को मिली. उधर, मनाली की अटल टनल और लाहौल स्पीति में भी सोमवार को बर्फबारी हुई. यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी भी फंस गए थे. ताजा बर्फबारी से सूबे के लाहौल स्पीति के ताबो में न्यूजनम पारा माइनस 12. 3 तक लुढ़क गया. अहम बात है कि प्रदेश के 9 इलाकों में सोमवार को पारा माइनस में दर्ज किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, ताजा बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री तक गिरा है.  हालांकि, 10 दिसम्बर से मौसम  रहेगा और 10 और 11 दिसंबर को ऊना, बिलासपुर, काँगड़ा, सोलन में शीतलहर चलेगी.

उधर, दिसम्बर की शुरुआत में बर्फबारी का रिकॉर्ट भू टूटा है. इससे पहले, साल 2012 12 दिसम्बर को शिमला सहित अन्य जिलों में बर्फबारी हुई थी और उसके अगले 12 साल में दिसंबर में कभी बर्फ नहीं गिरी. शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर पूरा ड्राई गया था. बारिश और बर्फबारी से ड्राई स्पेल टूटा है और दिसम्बर के शुरआत में बर्फबारी हुई है जिससे कई सालों का रिकॉर्ड टुटा है.

शिमला के संजौली में बर्फबारी के बाद का नजारा. तस्वीर सोमवार सुबह की है.

कहां कहां गिरी बर्फ

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन शिमला के कुफरी नारकंडा, मंडी में शिकारी देवी और ऊंचाई वाले इलाके, मनाली में अटल टनल, लाहौल स्पीति में सिस्सू, कोकसर सहित अन्य इलाकों में बर्फ गिरी है. वहीं, किन्नौर के सांगला और छितकुल में भी हिमपात हुआ है. मंगलवार और बुधवार को मंडी और बिलासपुर में काफी ज्यादा धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Tags: Heavy snowfall, IMD alert, IMD forecast, Manali tourism, Snowfall news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts