Homeदेशहिमाचल में महिलाओं को मिल रहे 1500 रुपए, अब तक 2,384 फॉर्म...

हिमाचल में महिलाओं को मिल रहे 1500 रुपए, अब तक 2,384 फॉर्म हो चुके रिजेक्ट

-


शिमला. हिमाचल सरकार ने महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के तहत हर महीने 1500 रुपए देने की योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं. इसके तहत 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1500 रुपए दिए जा रहे हैं.

अब तक प्रदेश की 7 लाख 88 हजार 784 महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, जिसमें से 28 हजार 249 महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है. वहीं, 2 हजार 384 आवेदन योजना के पैरा-5 के तहत पात्र न होने के कारण खारिज कर दिए गए हैं. इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2284.70 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि
एक परिवार से केवल एक ही महिला को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि का लाभ दिया जाएगा. महिलाओं द्वारा किए गए आवेदनों की वेरिफिकेशन में समय लग रहा है, क्योंकि राज्य सरकार किसी भी अपात्र महिला को इसका लाभ नहीं देना चाहती. इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रही प्रदेश की कुल 2 लाख 45 हजार 881 महिलाओं की पेंशन में भी वृद्धि की गई है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने एक प्रश्न के उत्तर में साझा की.

किस जिले में कितनी महिलाओं को मिल रहा है पेंशन का लाभ
प्रदेश सरकार की ओर से बढ़ाई गई सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ प्रदेश की 2 लाख 45 हजार 881 महिलाओं को मिल रहा है. इसमें शिमला की 26 हजार 48, कांगड़ा की 54 हजार 102, मंडी की 38 हजार 18, बिलासपुर की 14 हजार 912, सिरमौर की 19 हजार 474, कुल्लू की 16 हजार 851, किन्नौर की 2 हजार 508, सोलन की 16 हजार 329, हमीरपुर की 15 हजार 358, चंबा की 19 हजार 609, लाहौल स्पीति की 1144 और ऊना की 21 हजार 528 महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिल रहा है.

Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Shimla News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts