शिमला. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन (Monsoon Season) फीका नजर आ रहा है. 27 जून को प्रदेश में मॉनसून की एंट्री हुई थी, लेकिन अब तक 40 फीसदी से कम बारिश हुई है और ऐसे में लोगों को बेरुखी से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. हालांकि, मौसम विभाग (IMD Shimla) ने 22 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर, इससे पहले, बीती रात को शिमला, सिरमौर सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई.
जानकारी के अनुसार, शिमला में शुक्रवार को बादल छाए हैं और हल्की धूप भी निकली है. लेकिन उमस के चलते गर्मी का एहसास हो रहा है. मंडी सहित अन्य इलाकों में भी कुछ ऐसा ही हाल है. प्रदेश के कई इलाकों में दस दिन से बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में सामान्य से 41 फ़ीसदी कम बारिश हुई है. प्रदेश के सभी जिलों में समान्य से नीचे पानी बरसा है.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में कांगड़ा और बिलासपुर में मध्यम स्तर की बारिश हुई है. हालांकि, धर्मशाला में 17 जुलाई को वेरी हेवी रेनफॉल दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि 18 से 24 जुलाई तारीख के बीच मॉनसून के सक्रिय होने का अनुमान है.
रेणुजी में कार पर गिरे पत्थर, किन्नौर में रिस्क
सिरमौर जिले के रेणुका जी में बड़ोलिया मंदिर के पास बीती रात को कार पर लैंडस्लाइड हो गया. हादसे में चार कार सवारों को चोट लगी है. घायलों की पहचान पदम देव (34) निवासी भराड़ी, नेत्र सिंह (60) निवासी धनास, विक्की सिंह (34) निवासी पुन्नर धार और सुनील कुमार (35) निवासी चाडना के तौर पर हुई है. ये सभी कार में जा रहे थे कि ऊपर से पहाड़ी से पत्थर गिर गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत है कि किसी की जान नहीं गई.
Liquor Rates: MSP ₹140, वसूले 260 रुपये…मनाली में शराब के ठेके में ओवर चार्जिंग, युवक बोला-बिल तो दो
उधर, किन्नौर में निगुलसरी में पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है. यहां पर अब प्रशासन ने रात को 08 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. डीसी किन्नौर अमित कुमार शर्मा की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि निगुलसरी स्लाइडिंग प्वाइंट में लगातार पत्थर गिरने के चलते NH 05 में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रात आठ बजे से प्रातः पांच बजे तक बंद रहेगी.
शिमला में शुक्रवार को बादल छाए हैं.
कितना पानी बरसा
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात को शिमला में बारिश ही है. यहां पर 26 एमएम बरसात दर्ज की गई है. इसके अलावा, सिरमौर के नाहन में 63.9 एमएम, सोलन के कंडाघाट 48.0, सिरमौर के धौलाकुआं 39.5, पच्छाद 27.3 और शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.शिमला में शुक्रवार को हल्की धूप निकली है.
हिमाचल में बारिश का अनुमान.
कैसा रहेगा आने वाला मौसम
मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के चलते भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, अन्य दिनों में 25 जुलाई तक येलो अलर्ट रहेगा.
Tags: Heavy rain and cloudburst, Himachal Pradesh Landslide, IMD forecast, Manali Avalanche, Shimla Monsoon, Shimla News Today, Shimla Tourism, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 12:42 IST