हीरा भूमिया मंदिर पर हर साल भाद्रपद की चौदस के दिन एक विशेष मेला लगता है, जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं. यह मेला श्रद्धालुओं के बीच अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है. मंदिर में आने वाले भक्तों की समस्याओं का समाधान होता है और उनकी मुरादें पूरी होती हैं. इस दिन, यहां के कुछ जोगी और सन्यासी पूजा-पाठ करते हैं, जिसके बाद दरबार लगता है, जहाँ भक्तों की समस्याएं सुनी जाती हैं और उनका समाधान होता है.
500 साल पुरानी परंपरा
यह मेला पिछले 500 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है. हीरा भूमिया बाबा की गद्दी साल में एक बार लगाई जाती है, जब बाबा अपने पुजारी पर “सवारी” लेकर आते हैं और चमत्कार होते हैं. पुजारियों का दावा है कि बाबा के मंदिर में सांप के काटने का इलाज झाड़ू से किया जाता है. इसके अलावा, सफेद दाग की समस्या से ग्रस्त लोग यहां परिक्रमा और प्रार्थना करने से लाभ प्राप्त करते हैं.
देवी शक्तियों का प्रवेश
इस मंदिर में मान्यता है कि साल में एक बार पुजारी के शरीर में देवी शक्तियां प्रवेश करती हैं, जिससे उन्हें चमत्कार करने की शक्ति मिलती है. कुत्ते के काटने जैसी समस्याओं का भी समाधान यहां पूजा और प्रार्थना से किया जाता है.
रातभर चलता है दरबार
इस मेले में रातभर श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनी जाती हैं और उनके समाधान किए जाते हैं. भक्तों का मानना है कि मंदिर की परिक्रमा करने और बाबा से प्रार्थना करने से कई समस्याएं अपने आप हल हो जाती हैं. हीरा भूमिया बाबा मंदिर पिछले 500 वर्षों से इन चमत्कारों और विशेष शक्तियों के लिए जाना जाता है, और लोग यहां अपनी मुरादें लेकर आते हैं, जिन्हें पूरा करने की मान्यता है.
Tags: Gwalior news, Hindu Temple, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 17:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.