Homeदेशहेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल होने के लिए मारा-मारी, रेस में कौन...

हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल होने के लिए मारा-मारी, रेस में कौन आगे-कौन पीछे?

-



हाइलाइट्स

हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2 का मंत्री मंडल विस्तार 5 दिसंबर को होने जा रहा है.मंत्रिमंडल विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.मतलब 12 वें मंत्री का पद फिलहाल रिक्त होता हुआ दिख रहा है.

रांची. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2 का मंत्री मंडल विस्तार 5 दिसंबर को होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मतलब 12 वें मंत्री का पद फिलहाल रिक्त होता हुआ दिख रहा है. मंत्री मंडल विस्तार में जेए एम कोटे से 5, कांग्रेस कोटे से 4 और राजद से एक विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं इसी बीच हेमंत सोरेन के कैबिनेट में किसको मौका मिलेगा यह सवाल हर किसी की जुबां पर है.

दरअसल मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए रांची से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग चल रही है. जेएमएम के कोटे से दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, हफीजूल हसन, सविता महतो और अनंत प्रताप देव का नाम सबसे आगे चल रहा है. जबकि मथुरा महतो, योगेंद्र प्रसाद, लुईस मरांडी , सुदिव्य कुमार सोनू के नाम की चर्चा है. दरअसल जेएमएम ST/ OBC/ अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग को साधने की कोशिश में है. वहीं SC वर्ग से मंगल कालिंदी और उमा कांत रजक का नाम भी शामिल है.

कांग्रेस से इन नामों कि चर्चा तेज 

कांग्रेस कोटे से 4 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के अंदर ST कोटे से रामेश्व उरांव, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप का नाम शामिल है. वैसे इस बार रामेश्वर उरांव को मंत्री मंडल के बजाय CLP बनाने की ज्यादा उम्मीद दिख रही है. कांग्रेस में अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी और निशत आलम का नाम है. वहीं OBC से प्रदीप यादव और ममता देवी का नाम चर्चा में है. वहीं इसके अलावा दीपिका पांडेय सिंह और जय मंगल सिंह भी हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल होने के मजबूत दावेदार माने जा रहे है.

RJD से इनको मिल सकता है मौका 

बता दें, कांग्रेस में SC विधायक को मंत्री पद में जगह देने की बात बढ़ी तो सुरेश बैठा और राधा कृष्ण किशोर में से किसी एक को मौका मिल सकता है. जबकि राजद में सुदेश पासवान के साथ-साथ संजय प्रसाद यादव और संजय सिंह यादव को मंत्री बनाए जाने की खूब चर्चा है. बताया जा रहा है कि इस बार झारखंड कैबिनेट विस्तार में नए चेहरों और अनुभव दोनों के आधार पर नाम फाइनल किया जा रहा है.

Tags: Hemant soren, Jharkhand Government, Jharkhand Politics



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts