रोहतास. पीएम नरेंद्र मोदी ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. दरअसल पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि जल्द ही नौकरी के बदले जमीन लिखवाने वालो को जेल भेजा जाएगा. वहीं हेलीकॉप्टर का दौरा समाप्त होते ही भ्रष्टाचारी करने वाले जेल जाएंगे. हेलीकॉप्टर का चक्कर लगाने वाले जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे. दरअसल लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना के बिक्रम में रामकृपाल यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद काराकाट और सासाराम लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने डेहरी के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में काराकाट के RLM प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, सासाराम के BJP प्रत्याशी शिवेश राम और आरा से प्रत्याशी आरके सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोगों में राजनीति की अच्छी समझ है. बिहार के लोगों को वोट की ताकत पता है. इसलिए बिहार के लोग सोच समझकर वोट करते हैं. वहीं पीएम मोदी ने इंडी अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि 4 जून को चुनाव में जब इनकी हार होगी तो लालू जी हार का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ेंगे. वहीं कांग्रेस पर हार के लिए खड़गे जी को जिम्मेदार ठहराएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस से हताशा से भरे हुए हैं. ये लोग नकारात्मकता से भरे हुए हैं. विपक्ष की राजनीति डरने और डराने की. मोदी इनकी धमकी से डरने वाला नहीं है. 4 जून को विपक्ष के लोग एक दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे. हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ते दिखेंगे. कांग्रेस और राजद डरपोक है. मोदी डर की राजनीति नहीं करती है. मोदी ने सेना को घर में घुस कर मारने की छूट दी है. राजद के शासन में नक्सली लोगों को डराते थे. गरीब को लूटने वालों को मोदी छोड़ता नहीं है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार वोट करने वाले नौजवानों को जंगल राज के बारे में बताना जरूरी है. रात में लोग घरों से नही निकलते थे. नीतीश के नेतृत्व में बिहार जंगलराज से बाहर आया. जंगल राज वाले बिहार को बर्बाद कर दिए. सामाजिक न्याय की रक्षा एनडीए वालो न की.
पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा एनडीए ने दी. इंडी गठबंधन ने मुसलमानो को असंवैधानिक आरक्षण दे रही है. ये संविधान की पीठ में छुरा घोपने का काम किया. इंडी वालो एससी एसटी का आरक्षण मुसलमानो को देनी की साजिश है.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Rohtas Nagar
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 14:13 IST