बाड़मेर. स्कूल की पूर्व स्टूडेंट ने सरकारी टीचर से सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती की. फिर रात में मिलने के लिए रूम पर बुलाया. जब टीचर मिलने पहुंचा तो स्टूडेंट ने अपने साथियों को कमरे में बुला लिया. अर्धनग्न हालत में टीचर को सभी ने पीटा और बंधक बनाकर 21 लाख की फिरौती मांगी. मामला बाड़मेर शहर के सदर थाना इलाके की विष्णु कॉलोनी का है. घटना मंगलवार रात 12.30 बजे की है. पुलिस ने लड़की समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एएसपी जसाराम बोस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती रामेश्वरी (19) ने टीचर को घर पर मिलने के लिए बुलाया था. फिरौती की डील 5 लाख रुपये तय हुई थी. टीचर ने अपने भाई को कॉल कर पैसे लाने को कहा लेकिन भाई ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी. पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही पैसे लेने एक आरोपी आया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर टीचर को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया गया. पुलिस ने युवती रामेश्वरी समेत हनुमान राम, धोला राम और कालू राम निवासी भवानीपुरा गांव, सेड़वा बाड़मेर को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पप्पूराम की तलाश है.
एएसपी ने घटना के बारे में बताया, ‘पीड़ित शख्स सरकारी स्कूल में ग्रेड थर्ड टीचर है. बाड़मेर के धनाऊ थाना इलाके का रहने वाला है. दो साल पहले 12वीं क्लास में रामेश्वरी पढ़ती थी. वह शशिबेरी गांव की रहने वाली है. युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. 5 सितंबर को युवती ने टीचर को हैप्पी टीचर्स डे का मैसेज किया. फिर टीचर से चैटिंग करने लगी. जल्द ही दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. 22 अक्टूबर की सुबह युवती ने टीचर को कॉल करके बताया कि उसे सीईटी का एग्जाम देने बाड़मेर जाना है. यह भी बताया कि चचेरे भाइयों के कमरे पर ठहरेगी. रात 12 बजे चचेरे भाई जोधपुर चले जाएंगे तो रूम पर अकेली रहूंगी. युवती ने टीचर से बाड़मेर आकर साथ में समय गुजारने का ऑफर दिया. स्कूल की छुट्टी होने के बाद टीचर बाइक लेकर देर शाम बाड़मेर आ गया.’
देर रात 11.30 बजे युवती ने उसे कॉल किया और बताया कि चचेरे भाई जोधपुर चले गए हैं. युवती ने टीचर को रूम पर आने के लिए कहा. टीचर मुकेश रूम पर पहुंच गया. दोनों बातचीत करने लगे. इसी बीच युवती कमरे से निकली और रूम के बाहर मौजूद अपने बॉयफ्रेंड पप्पूराम (23) और उसके साथियों को इशारा करके अंदर बुलाया. चारों लड़के कमरे में घुस गए. उन्होंने अर्धनग्न हालत में टीचर का पहले तो वीडियो बनाया. फिर लड़की के साथ फोटो लिए. चारों ने टीचर के साथ मारपीट की. 21 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बाद में 5 लाख रुपये में डील फाइनल हुई.
टीचर ने छोटे भाई को कॉल करके पूरी बात बताई और 5 लाख रुपये लेकर आने को कहा. छोटा भाई पैसे लेकर निकला, लेकिन उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी. रात में ही सदर, रीको पुलिस, धनाऊ और डीएसटी टीमें एएसपी जसाराम बोस के नेतृत्व में निकल पड़ी. रात 2 बजे बाइक पर पप्पूराम और धोला राम पैसे लेने के लिए थार हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन पुलिस की मौजूदगी का अहसास होने पर वहां से भागे. पुलिस ने धोला राम को दबोच लिया. पुलिस ने रात 3.30 के करीब टीचर को मुक्त कराया. दूसरे दिन तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. युवती का बॉयफ्रेंड और मास्टरमाइंड पप्पूराम पुलिस की गिरफ्तर से दूर है.
Tags: Barmer news, Bizarre news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 16:07 IST