नितिन शर्मा.
अलवर. रामगढ़ कस्बे के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में महिला कुक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि हॉस्टल के गार्ड ने उसके साथ अश्लील हरकत की. पीड़ित महिला ने जब विरोध किया तो वह मारपीट करने पर उतारू हो गया. इस पर महिला ने शोर मचाया. उसका हो हल्ला सुनकर वहां खाना बना रही दूसरी महिलाएं भी आ गईं. बाद में सबने मिलकर गार्ड को चप्पलों से पीटा और उसका जुलूस निकाला. महिलाएं उसे पीटते हुए पुलिस थाने ले गई और उसके खिलाफ केस दर्ज कराया. वहीं आरोपी ने भी क्रॉस केस दर्ज करवाया है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह रविवार को हॉस्टल में महिलाएं खाना बना रही थी. तभी हॉस्टल का गार्ड यूनुस खान चुपके से आया. युनूस ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. इस पर उसने विरोध जताया तो युनूस गुस्सा हो गया और मारपीट करने पर उतारू हो गया. इस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनक हॉस्टल में खाना बना रही अन्य महिलाएं भी वहां पर आ गईं. वे महिलाएं उसे बचाने लगी तो आरोपी युनूस ने सभी महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की.
आरोपी को पकड़कर जुलूस के रूप में थाने ले गए
महिलाओं की आवाज सुनकर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए. उन्होंने गार्ड यूनुस को पकड़ लिया. बाद में महिलाएं और अन्य लोग गार्ड को पकड़कर जुलूस के रूप में थाने ले गए. पीड़िता ने रिपोर्ट में मंगलसूत्र चोरी करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी गार्ड यूनुस खान ने थाने पर रिपोर्ट दी है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अल्पसंख्यक छात्रावास में गार्ड का काम करता है. यह सभी महिलाएं हॉस्टल में खाना बनाने के लिए आई थी.
गार्ड पर मेरे पर सैलेरी खा जाने का आरोप लगाया
महिलाओं ने आते ही उस पर उनकी सैलरी आप खा जाने का आरोप लगाया. युनूस का कहना है कि उसने महिलाओं से कहा कि आप हॉस्टल के कर्मचारी सपात से बात कीजिए. इस पर महिलाएं भड़क गई और उससे गाली गलौज करने लगी. कुछ महिलाओं ने उसे पीटना शुरू कर दिया और कुछ घटना का वीडियो बनाने लग गई. बाद में उसे चप्पलों से पीटते हुए थाने ले आई. थानाधिकारी सवाई सिंह ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मामले दर्ज कर लिए हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 16:15 IST