दिलखुश कुमार झा, अररिया बिहार: जैसे-जैसे समय बदल रहा है और वैसे-वैसे किसान भी खेती में नए-नए तरीके अपना रहे हैं. पारंपरिक खेती से हटकर अन्य फसलों की ओर ध्यान देकर वे अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अक्सर, केवल फसलों पर निर्भरता के कारण किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि किसान अब परंपरागत खेती के साथ-साथ सब्जियों की खेती करने पर जोर दे रहे हैं, जिसमें लौकी, कददू, खीरा, झींगा, टमाटर, फुल गोभी, बैंगन आदि शामिल हैं.
बैंगन की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है, इसकी बाजार में डिमांड भी बहुत अधिक रहती है, जिससे किसान लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं. अररिया जिले के किसान सुरेंद्र यादव ने Local18 को बताया कि बैंगन की खेती का फलन 55-60 दिनों में शुरू हो जाता है. उन्होंने बताया कि एक एकड़ जमीन पर बैंगन की खेती से 3-4 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है.
60 सेमी दूरी पर क्यारियां
किसान सुरेंद्र ने आगे बताया कि बैंगन की बुवाई काफी सही तरीके से होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि दो पौधों और दो क्यारियों के बीच करीब 60 सेमी की दूरी होनी चाहिए. बीज को रोपने से पहले 4-5 बार खेत की अच्छी तरह जुताई होनी चाहिए. जब सिंचाई की आवश्यकता हो, तो सिंचाई भी की जानी चाहिए.
3-4 लाख से ज्यादा कमाई
किसान सुरेंद्र यादव ने कहा कि इस साल एक एकड़ जमीन पर हाइब्रिड बैंगन की खेती की है. सुरेंद्र दो सप्ताह से बैंगन से उपज ले रहे हैं. किसान सुरेंद्र को 3 दिन में 150 किलो उत्पादन मिल रहा है. वर्तमान में बाजार भाव भी 50 से 60 रुपये प्रति किलो है. किसान सुरेंद्र ने लोकल 18 को बताया कि बैंगन की खेती-बाड़ी से लगभग 4 लाख से ज्यादा की कमाई हो सकती है.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 12:42 IST