नीरज कुमार/बेगूसराय. बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों में कई बदलाव करते हुए मिडिल स्कूलों को अपग्रेड कर 11वीं की पढ़ाई के लिए तैयार कर लिया गया है. इसी कड़ी में सीबीएसई और आईसीएसई के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इन छात्रों को भी बिहार बोर्ड से पढ़ाई का मौका मिल सके. इसके लिए फिर से एडमिशन की तिथि बढ़ा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अधिसूचित किया है कि छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (ओएफएसएस) के माध्यम से कक्षा 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक बढ़ा दी गई है . बोर्ड ने नोटिस में यह भी कहा है कि प्रवेश तिथि में कोई और विस्तार लागू नहीं किया जाएगा. ऐसे में छात्रों को विद्यालय का आवंटन 7 जून तक किया जाएगा. नामांकन की पूरी प्रक्रिया समाप्ति 12 जून को होगी. छात्रों को पूर्व-निर्धारित तिथियों तक बिहार बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड या किसी अन्य संबंधित बोर्ड से कक्षा 10 या मैट्रिक परीक्षा पास करनी होगी. बिहार बोर्ड कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
16 जून तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया
उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर के शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने लोकल 18 को बताया कि ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन 31 मई कर सकेंगे. इसके बाद बच्चों को नामांकन के लिए विद्यालय का आवंटन 7 जून तक होगा. नई प्रक्रिया से एडमिशन में बच्चों को 10 विद्यालय चुनने का अधिकार प्राप्त होगा. ऑनलाइन आवेदन के दौरान बच्चे विद्यालय का चयन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि बिहार के लगभग सभी पंचायत में 11वीं के पढ़ाई के लिए उनके मध्य विद्यालय को ही अपग्रेड कर दिया गया. ऐसे में बच्चों को नामांकन के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा. शिक्षक विजय कुमार ने बताया कि 11वीं की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की कोई कमी नहीं है. विद्यालय में इस बार नामांकन 12 जून को समाप्त होने के बाद एक बार फिर से 16 जून तक स्पोर्ट एडमिशन लिया जाएगा. ऐसे में इस नए सत्र में 16 जून के बाद बच्चों का वर्ग संचालन शुरु हो रही है.
यह भी पढ़ें- शरीर की सारी गंदगी निचोड़ सकती है ये सब्जी! वजन कम करने में कारगर, शुगर के लिए भी रामबाण
नामांकन के लिए यह है आवश्यक दस्तावेज
छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट-ofssbihar.org पर जाना होगा. फिर उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध ‘इंटरमीडिएट स्कूलों में प्रवेश के लिए सामान्य आवेदन पत्र’ अनुभाग पर क्लिक करना होगा. फिर ‘अपना आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें’ चुनना होगा. इस दौरान छात्रों के पास आवश्यक दस्तावेज की बात करें तो 10th की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, एसएलसी, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र रखना होगा. वहीं, बच्चों को नामांकन फूल के तौर पर ₹1200 देने होंगे, जबकि एससी-एसटी से है तो 760 रुपए शुल्क देनें होंगे.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Education news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 12:05 IST