Homeदेश11 साल पहले लापता हुई थी बेटी, पुलिस अफसर बने 'बजरंगी भाईजान',...

11 साल पहले लापता हुई थी बेटी, पुलिस अफसर बने ‘बजरंगी भाईजान’, जानें फिर क्‍या हुआ

-



सोनीपत. 11 साल पहले लापता हुई एक बेटी सोनिया बड़ी मुश्किलों से अपने परिवार में लौट आई और उसके लिए स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई राजेश ने बजरंगी भाई जान जैसी भूमिका निभाई है. यह पूरा मामला बेहद संवेदनशील और भावुक कर देने वाला है. परिवार ने बताया कि पुलिस ने वो कर दिखाया जिसकी हमें उम्‍मीद तक नहीं थी. हमारी बेटी सोनिया 2013 में लापता हो गई थी और तब से हमने उसे तलाश करने की हर कोशिश की थी. इधर, पुलिस का कहना है कि लापता लड़की सोनिया अपने परिवार में लौट गई, इससे बड़ी दूसरी और कोई बात नहीं. मां-बेटी दोनों एक-दूसरे को हर रोज याद करतीं थीं.

सोनिया के परिवार ने बताया कि स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई राजेश हमारे के लिए मसीहा बने हैं. एएसआई राजेश ने 11 साल पहले लापता हुई लड़की को उसके परिवार से मिलवाया हैं. इसके बाद परिवार के आंखों में खुशी के आंसु थे और लड़की के परिवार ने एएसआई राजेश का धन्यवाद किया है. दरअसल एएसआई राजेश कुमार ने किसी अन्‍य केस के संबंध में गुमशुदा बच्चों को तलाश के लिए सीसीई में वेलफेयर ऑफिसर से संपर्क किया था. उनके द्वारा बताया गया कि एक लड़की हमारे पास 2013 में आई थी. वह कुंडली बॉर्डर पर मिली थी औ तब से वह हमारे पास रह रही है. राजेश कुमार ने उसकी जानकारी ली और वीडियो कॉल के जरिए बच्ची से काउंसलिंग की. इस बच्ची सोनिया ने अपना नाम, पिता का नाम, दादा का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने कई स्‍तर पर अपनी जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: कमरे में मिल रहे थे लड़का-लड़की, भाभी ने बाहर से दरवाजा किया बंद, फिर जो हुआ

लड़की का परिवार पुराना घर बेचकर चला गया था फिर
पुलिस ने बताया कि नरेला पुलिस स्टेशन से एक मामले की जानकारी मिली और यहां वह परिवार नरेला से अपने घर को बेचकर कहीं और चला गया था. फिर वहां जानकारी निकाली गई. एक दुकान से पता लगा कि परिवार गुमड़ गांव जिला सोनीपत का रहने वाला है. वहां पर संपर्क किया गया. कई स्‍थानों पर पूछताछ की गई तो पता चला लड़की की मौसी बरनाला पंजाब में रहती है. वहां से संपर्क करने के बाद पता चला लड़की की मां जिंदा है, वह करनाल में रहती है.

पिता की हो गई थी मौत और मां ने कर ली थी दूसरी शादी
पुलिस को पता चला कि सोनिया की मां रीना ने दूसरी शादी कर ली और वह कहीं और चली गई है जबकि उसके पिता का निधन हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने लड़की की मां रीना से संपर्क किया. माता ने बताया कि मेरी लड़की 2013 में नरेला से गुम हो गई थी और मैं एक गुमशुदगी की दर्ज भी कर रखी थी. मैंने बहुत तलाश किया था. उस समय मेरा लड़का और मेरी लड़की दोनों गुम हुए थे. मेरा लड़का दो-तीन साल बाद मिल गया था. रीना ने बताया कि पुलिस ने पहले पूछताछ की और जब उन्‍हें भरोसा हुआ तो फिर वीडियो कॉल पर बात कराई.

ये भी पढ़ें : 5 हजार में करता था ड्राइवरी, कमाई थी 50 हजार, पुलिस ने पकड़ा तो हैरान हैं लोग

ऐसे हुई पहचान, मां ने दिखाया वो फोटो तो पुलिस को हुआ भरोसा
पुलिस अफसर ने बताया कि बेटी के मिलने के बाद यह भरोसा करना था कि यह लड़की सही में अपने परिवार से ही मिली. लड़की सुरक्षित सीसीआई राई सोनीपत में थी और 11 साल बीत गए थे. परिवार वालों ने बेटी का उस समय का फोटो दिखाया जब वह लापता हुई थी. यही फोटो पुलिस के पास था. पुलिस ने जब उसे बरामद किया था तब उसका फोटो ले लिया था. ये दोनों फोटो मैच हो गए थे, इसलिए परिवार को बेटी को सौंप दिया गया.

Tags: Haryana latest news, Haryana news, Haryana News Today, Haryana police, Sonipat crime news, Sonipat news, Sonipat news today, Sonipat police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts