Homeदेश12वीं पास युवक डेढ़ साल में बना करोड़पति, बेची 750 की ऐसी...

12वीं पास युवक डेढ़ साल में बना करोड़पति, बेची 750 की ऐसी स्कीम, लोग दौड़े-दौड़े आते थे

-



हाइलाइट्स

12वीं पास युवक लोगों को घर बैठे-बैठे 750 रुपये में रोज कमाने का देता था ऑफर.पुलिस को आरोपी के पास से ढेर सार कार्ड, चेक बुक और पासबुक मिले हैं.

भीलवाड़ाः देश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी का चलन चल चुका है. अधिकांश भोले-भाले लोगो इन साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं. वहीं पुलिस जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ इन ठगों पर भी नकेल कस रही है. इसी कड़ी में राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी सुनकर हर कोई हैरान रह गया. जिले की भीमगंज थाना पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है, वह महज 12वीं पास है. लेकिन उसने देश के हजारों लोगों को बैठे-बैठे चूना लगा दिया है. दरअसल, युवक ने हजारों लोगों को 750 रुपये कमाने की स्कीम बताई और कोविड के बाद डेढ़ साल के भीतर करोड़पति बन गया.

पुलिस जब आरोपी युवक के बैंक ट्रांजैक्शन को खंगाला तो हैरान रह गई. क्योंकि इसके खाते में एक करोड़ से ज्यादा के लेन-देन मिले हैं. आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र, ओडीशा और उत्तराखंड में शिकायतें दर्ज हुई थीं. पुलिस को आरोपी के पास से 29 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर, 11 चेक बुक और पासबुक, 3 पेन ड्राइव, 1 कार्ड रीडर, 5 सिम, 3 सील और अन्य कागजात मिले हैं.

मामले को लेकर प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में ऑपरेशन एंटी वायरल के तहत साइबर ठगी पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया गया है और एक टीम का गठन किया है, जिसने इस युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान वाहिद हुसैन के रूप में हुई है. वाहिद अनमोल नगर का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि वाहिद को साल 2022 में साइबर ठग बंटी बाबा ने ट्रेनिंग दी थी, जिसमें और कई लोग मौजूद थे. उसके बाद वाहिद ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया और फर्जी वेबसाइड का एड करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह लोगों को वर्क फ्रॉम होम के जरिए घर बैठे 750 रुपये में 1200-1500 रुपये तक कमाने का ऑफर देता था.

Tags: Bhilwara news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts