Homeदेश12वीं बाद बनना चाहते हैं अकाउंटेंट तो पहुंच जाइए यहां, मुफ्त में...

12वीं बाद बनना चाहते हैं अकाउंटेंट तो पहुंच जाइए यहां, मुफ्त में 30 दिनों तक होगी पढ़ाई 

-


नीरज कुमार/बेगूसराय: बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए 12वीं की पढ़ाई करने के बाद इन दिनों ज्‍यादातर छात्रों का रुझान अकाउंटेंट बनने की तरफ दिख रहा है. सरकारी सेक्टर हो या फिर निजी सेक्टर अकाउंटेंट की डिमांड बढ़ते ही जा रही है. फाइनेंशियल लेखा-जोखा तैयार करना, छोटे मोटे वित्तीय सलाह देना, इसके अलावा हर संस्थान में कार्य का डाटा इंट्री करना आदि कार्य के लिए काफी संख्या में एकाउंटेंट की जरूरत पड़ते रहती है. सभी संस्थान चाहते हैं कि कुशल अकाउंटेंट को अपने संस्थान में नियुक्त करें ताकि बेहतर कार्य प्रणाली से कार्य हो सके.

कुशल अकाउंटेंट को लाखों का सैलरी पैकेज मिलता है और साथ में कई शानदार करियर ऑप्शन मिलते हैं. ऐसे में अगर आप भी अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो आपके लिए बेगूसराय यूको आरसिटी वित्तीय वर्ष 2024 _2025 में प्रतिक्षण सह ट्रेनिंग उपल्ब्ध करवा रहीं हैं. आइए जानते हैं पुरी प्रक्रिया..

अकाउटेंट बनने की मुफ्त में होगी पढ़ाई
बेगूसराय में संचालित यूको आरसेटी में अकाउंटेंट की ट्रेनिंग दे रहे विश्वजीत सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेगूसराय के युवाओं को अकाउंटेंट बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में जो भी छात्र किसी भी संकाय से 12वीं पास कर चुके हैं. वैसे छात्र अकाउंटेंट बनना चाह रहे हैं तो जून के दूसरे सप्ताह तक यूको आरसिटी पहुंचकर अपनी ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इन्होंने आगे बताया यह कि 30 दिनों का आवासीय ट्रेनिंग पूरी तरह से निशुल्क होगा. वहीं यहां पहुंची छात्रा मीनू कुमारी ने बताया इस ट्रेनिंग के बाद आसानी से रोजगार मिल जाएगा.

पढ़ाई करने के लिए यह है आवश्यक दस्तावेज
बेगूसराय यूको आरसेटी के निर्देशक सुजीत रजक और सहायक अधिकारी ममता ने बताया कि यहां प्रशिक्षण लेने के लिए आने वाले युवाओं के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड या फिर आर्थिक जनगणना सूची, पासपोर्ट साइज दो फोटो, और बैंक पासबुक होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो युवाओं को हिंदी पढ़ना लिखना आनी चाहिए. एक महीने के कोर्स वाले प्रशिक्षण के लिए इंटर पास होना अनिवार्य है.

ऐसे पहुंचे यूको आरसिटी
अगर आप भी यहां पहुंचना चाह रहे हैं तो आप जिले के किसी प्रखंड से जिला मुख्यालय आ जाएं. जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर बेगूसराय से रोसड़ा जाने वाली SH 55 पर यूको आरसेटी कार्यालय सदर प्रखंड के सामने स्थित है . ऑफिस सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक खुला रहता है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts